मसूरी;
सभी राजनीतिक, सामाजिक वा बुद्धिजीवियों ने पूर्ब प्राधनमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के लिए कैंडिल मार्च ,.निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
वक्ताओं ने कहा कि अटल जी सर्बदलिय नेता थे। जी र्च में शामिल हुए।।
इस मौके पर पूर्ब अध्यक्ष ओ पी उनियाल, होटल यूनियन अध्यक्ष आर पी बडोनी, कांग्रेस शहर अध्यक्ष सतीश ढोढ़ीयाल भाजपा मण्डल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, धर्मपाल पंवार, मीरा सकलानी, रजत अग्रवाल,जसप्रीत कोर, शशि रावत, पुष्पा पडियार, सरोजनी कैंतुरा,पुराण नेगी, बीरेंदर रावत, विजय रमोला, जगजीत कुरेजा आदि लोगो ने कार्यक्रम के आयोजक मुलायम रावत पहाड़ी और विजय बिंदवाल का धन्यवाद किया।।
इस कार्यक्रम में तमाम शहर के विभिन्न संगठनों से लोग ने हिस्सा लिया।।
मुलायम सिंह रावत ने कहा कि अटल जी भले ही शरीर त्याग दिया हो लेकिन उनके विचार हमेशा हमारे साथ रहेंगे हम उन विचारों पर आगे चलेंगे साथ ही कहा कि वो गदगद है कि पूरा शहर एक मंच पर आ कर अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी।
विजय बिंदवाल ने कहा कि अटल जी हम युवाओ के लिए प्रेणा स्रोत है वो एक ऐसे नेता थे जब संसद में बोलते थे तो तमाम दलो के नेता बहुत ध्यान से सुनते थे।। साथ ही बिंदवाल ने कहा कि हमारे उत्तराखंड के शहीदों का सम्मान करते हुए हमें अटल जी ने ये राज्य दिया।
एक टिप्पणी भेजें