मैत्री स्वंय सैवी संस्था दृारा यमकेशवर भीरगुखाल माफगढ में सावण के सोमवार और तीज के त्योहार के अवसर पर माफगढ में भौले नाथ को जल चढाया ।साथ ही ऋषिकेश निवासी शहीद हमीर पोखरियाल और कोटदृार निवासी शहीद मनदीप की आत्मा की शांती के लिऐ पुजा की गयी ।
इस दुख: की घडी में मैत्री संस्था ने तीज का कार्यक्रम रद कर दिया ।
मैत्री संस्था की अध्यक्ष कुसुम जोशी ने कहा कि शहीदों की याद में माफगढ शिवालय में ग्रामीणों के साथ वेल का पोधा रोपा गया ।कई प्रजाती के पोधे मदिंर परिसर में रोपे गये ।
इस अवसर पर राजेन्द्र जोशी पंडित हरिमोहन गोकुल देव सोमदेव गोड कमलेश दिृवेदी देवेन्दर कंडवाल दिनेश कंबोज राजा भट्ट जानकी भट्ट राजेश जोशी आदि उपस्थीत थें ।माफगढ में हर वर्ष सावण के अतिंम सोमवार को भण्डारा का आयोजन होता है ओर मेला लगता है जिसमे आसपास के कई गाँव के लोग भोले दर्शन करने आते है
एक टिप्पणी भेजें