एवेन्यू सामाजिक संस्थान डांडी द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम "एक शाम देश के नाम" कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे समाजसेवी सरिता जोशी विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र वर्मा का संस्था अध्यक्ष दीपक शर्मा और संस्था सचिव प्रीती रावत ने स्वागत किया, कार्यक्रम मे संस्थान के बच्चो ने देशभक्ति गीतो "ऐ वतन" "वन्देमातरम" "सारे जहॉ से अच्छा" मे शानदार प्रस्तुति दी।
देश के लिये शहीद होने वाले ऋषिकेश के वीर जवान प्रदीप रावत, हमीर सिंह एवं विकास गुरूंग को श्रदाजंली भी दी गयी, कार्यक्रम मे शानदार प्रस्तुति देने वाले बच्चौ को अतिथियो ने पुरस्कृत भी किया गया।
एक टिप्पणी भेजें