Halloween party ideas 2015

नैनीताल:
श्री जन्मेजय खण्डूरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल द्वारा आम जनता की मोबाइल खोने/चोरी होने की लिखित एवं आन लाइन शिकायतो को गम्भीरता से लेते इन पर त्वरित कार्यवाही हेतु उत्तराखण्ड पुलिस मोबाइल एप सेल को प्रभावी किया गया है। उक्त सेल द्वारा श्री अमित श्रीवास्तव,अपर पुलिस अधीक्षक,हल्द्वानी के निर्देशन एवं श्री डी0 सी0 ढौडियाल , क्षेत्राधिकारी,हल्द्वानी के पर्यवेक्षण तथा श्री  दिनेश पन्त , एस0ओ0जी0प्रभारी नैनीताल के नेतृत्व में प्राप्त शिकायतो के आधार पर 1100 आई0एम0आई0आई0को सर्विलासं पर लगाया गया तो एस0ओ0जी0 टीम एवं मोबाइल एप सेल के कर्मचारियो द्वारा प्रदेश के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश राज्य के मुरादाबाद,रामपुर,बिजनौर,बरेली,बदाॅयू,पीलीभीत से माह के दौरान  विभिन्न कम्पनियो के निम्नांकित 56 मोबाइल फोन्स कीमती लगभग 615000 रूपये की बरामदगी की गयी:-
क्र0स0 कम्पनी का नाम संख्या कीमत
1 सैमसंग 24 279000
2 जिओनी 03 30000
3 एम0आई0 03 26000 
4 ओपो 04 41000
5 विवो 06 45000
6 कूल पैड 01 14000
7 लिनोवो 03 42000
8 माइक्रोमैक्स 02 24000
9 मोटो 01 18000
10 सोनी 01 14000
11 लावा 01   8000
12 लाइफ 02 18000
13 आईटेल 02 20000
14 इन्फोकस 01 10000
15 आशूश 01 16000
16 ओनर 01 10000
योग --56 -----615000
श्री जन्मेजय खण्डूरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल के आदेशानुसार श्री अमित श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी,श्री डी0 सी0 ढौडियाल, क्षेत्राधिकारी,हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री दिनेश पतं प्रभारी एसओजी नैनीताल के नेतृत्व में मोबाईल टीम द्वारा वर्ष-2017 से 2018 अब तक कुल 502 मोबाईल बरामद किये गये, जिनमें से 377 मोबाईल जिनकी कीमत रू0 8779200/थी
 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा प्रेस क्रान्फे्रन्स में मोबाईल स्वामियों को स्वयं के द्वारा वापस लौटाये गये, तथा 125 मोबाईलों को अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी/नैनीताल/क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी एवं थानों के माध्यम से मोबाईल स्वामियों को वापस लौटाये गये।
पुलिस टीम में शामिल रहे -दिनेश पन्त ,एस0ओ0जी0प्रभारी मय टीम-का0रणवीर सिंह,मोबाइल एप-का0चन्दन सिंह

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.