Halloween party ideas 2015

उत्तरकाशी;

चिरंजीव सेमवाल

हरेला महोत्सव एवं स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व दिवस पर विकास खण्ड भटवाड़ी के ग्राम पंचायत लाटा में लगभग दस हेक्टियर भूमि में 10 हजार पौधों का रोपण किया गया। 

ब्लाक प्रमुख चंदन सिंह पंवार, गंगोत्री विधायक प्रतिनिधि विजय संत्री, यमुनोत्री विधायक प्रतिनिधि जयप्रकाश भट्ट, जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान, मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त आर्य, प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार कमाडेंट आईटीबीपी पवन कुमार, जिला विकास अधिकारी संजय सिंह ने पौध रोपण कर शुभारंभ किया।
इस बृहद अभियान में विभिन्न विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ही ग्रामवासि, आईटीबीपी, पीआरडी, वन विभाग के लगभग (1500) पन्द्रह सौ लोगों द्वारा पौधे लगाये गए।

जिसमें अमरूद, नींबू, माल्टा, पलम,देवदार, सुरई, चुल्लू,सिल्वर ओक आदि के प्रजाति के फलदार एवं सदाबहार पौधों का रोपण किया गया। 

आर्दश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लाटा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने कहा कि ‘‘जहां है हरियाली वहीं है, खुशहाली’’उन्होंने कहा कि इस पौधा रोपित क्षेत्र की तारबाड़ स्वच्छ आईकॉनिक प्लेस के माध्यम से की जाएगी, ताकि पेड़ पौधे सुरक्षित रह सकें।
उन्होंने कहा कि इस पौधा रोपित क्षेत्र को देवी देवताओं से जोड़ते हुए देव वन के रूप में विकसित किया जाए।
ग्रामवासियों,महिला मंगल दल एवं मातृ शक्ति से पेड़ पौधों की रक्षा हेतु आगे आने का आवाहन किया। साथ ही पौधा रोपित क्षेत्र में पशुओं को न चराने की भी अपील की। उन्होंने ग्राम वासियों की मांग पर पौधा रोपित क्षेत्र की सुरक्षा एवं पौधों की देखरेख हेतु एक चौकीदार रखने का भी आश्वासन दिया। 

कार्यक्रम को संबोंधित करते हुए ब्लाक प्रमुख चंदन सिंह पंवार, गंगोत्री विधायक प्रतिनिधि विजय संत्री, यमुनोत्री विधायक प्रतिनिधि जयप्रकाष भट्ट ने पौधारोपण कार्यक्रम की सरहाना करते हुए कहा कि पौधरोपण करने के साथ ही उसकी सुरक्षा अति महत्वपूर्ण है ताकि पौधे बड़े होकर शुद्ध हवा-पानी के साथ ही पशुओं हेतु चारा एवं मनुष्य हेतु फल, छाया आदि दे सके। 

प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रषासन एवं क्षेत्रीय जनता द्वारा दिए गए सहयोग की सरहाना की। उन्होंने कहा कि पेड़ो को जीवित रखने एवं उनके रक्षा हेतु जन सहयोग अपेक्षित है। 

ग्राम प्रधान लाटा अनिल रावत द्वारा अतिथियों को षॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने पौधों की सुरक्षा हेतु पौधारोपण क्षेत्र की तारबाड़ करने के साथ ही सुरक्षा हेतु चौकीदार रखने की मांग रखी। उन्होंने लाटा आर्दष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छत टपकने की जानकारी देते हुए उसे मरम्मत कराने व लाटा-बेलख पर्यटन ट्रैकिंग मार्ग के सौर्न्दीकरण की मांग रखी। 

कार्यक्रम में जेयश्ठ प्रमुख धर्म सिंह नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य अरविन्द नेगी, गंगा विचार मंच संयोजक लोकेन्द्र विश्ट,उपजिलाधिकारी देवेन्द्र सिंह नेगी,मीडिया प्रभारी भाजपा विजयपाल मखलोगा, युवा कल्याण के विजय प्रताप भंडारी,सहित क्षेत्रीय जनता व स्वयं सेवी मौजूद थे। 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.