श्यामपुर :
श्य रेलवे फाटक से हाट बाजार तक हरिद्वार ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर से होकर गुजरना जोखिम भरा हो गया है। यंहा पर राष्ट्रीय राजमार्ग का लगभग एक किलोमीटर का हिस्सा गड्डों व तालाब में तब्दील हो गया है। सड़क पर बने गड्डों पर कीचड़ व पानी भर जाने से यात्री गिरकर चोटिल हो रहे है। गड्डों पर पानी भर जाने से राहगीरो व यात्रियों को सड़क का सही अनुमान लगाना मुश्किल हो रहा है। जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। स्थानीय लोगों ने की बार लोनिवि व स्थानीय प्रशासन का ध्यान इस ओर दिलाया। विभाग ने सड़क के किनारे से मिट्टी उठाकर गड्डों में भर लीपापोती कर जिम्मेदारी से इतिश्री कर ली।सड़क पर मिट्टी भरने से समस्या अधिक जटिल हो गई। सड़क पर बने गड्डों में चिकनी मिट्टी भरने से राहगीरो के रपटने का खतरा हो गया है। वंही स्थानीय दुकानदारों व राहगीरो का कहना है कि धूप में सड़क के गड्डों में भरी मिट्टी पर वाहनों के गुजरने से निकलने वाले धूल का गुम्बार सांस व आंख में जाने से सांस लेने की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वंही धूल उनकी दुकानों में घुसकर सामान व उनके स्वास्थ्य को खराब कर रहा है। श्यामपुर क्षेत्र पंचायत सदस्य कोमल सिंह नेगी ने आरोप लगाया कि विभाग लोगों की सुरक्षा व स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा है। सड़क मरम्मत के नाम पर बजट ठिकाने लगा रहा है। समस्या से बार बार अवगत कराने के बाबजूद भी विभाग के कानों में जु नही रेंग रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि शीघ्र ही समस्या का समाधान नही किया गया तो वे उग्र आंदोलन करने को विवश हो जाएंगे । जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी। वंही सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग अविनाश भारद्वाज ने कहा कि बरसात के चलते सड़क पर पानी बहने से ये समस्या उत्पन्न हुई है। बरसात बन्द होते ही सड़क की मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा।
.png)
एक टिप्पणी भेजें