श्यामपुर :
उत्तम सिंह
लालतप्पड़ औद्योगिक क्षेत्र में यूरेका फॉब्स कम्पनी के प्रबंधन तंत्र के अडैल रवैया पर दूसरे दिन भी श्रमिकों के लिए फैक्ट्री के गेट बंद रखा गया। जिससे दूसरे दिन भी सैकड़ों श्रमिकों ने फैक्ट्री के गेट के बाहर ही बैठे रहे । विदित हो कि लालतप्पड़ स्थित यूरेका फॉब्स कम्पनी प्रबंधन तंत्र के मनमाने ढंग से लगभग सैकड़ों श्रमिकों को बिना किसी पूर्व सूचना के बृहस्पतिवार को गेट बंद कर बाहर कर दिया गया था । जिससे शुक्रवार को भी श्रमिकों ने कम्पनी के गेट बाहर बैठे रहे । जिसमें श्रमिकों की मांग है कि 5 या 10 वर्ष कार्य कर चुके श्रमिकों को उनकी कार्यकुशलता के अनुसार वेतन दिया जाए। कंपनी छोड़कर जाने वाले श्रमिकों को ग्रैच्युटी, बोनस और कंपनी मे कार्यरत श्रमिकों के प्रति स्टाफ का व्यवहार मे सुधार आदि माँगे रखी थी। दो माह पूर्व श्रमिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने संबधित मांग पत्र कंपनी प्रबंधकों, उपश्रमायुक्त और उपजिलाधिकारी को दिया था। जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिसमें हमारे संवाददाता ने दूसरे दिन कंपनी के प्रबंधन तंत्र से संपर्क करने की तमाम कोशिश की, परन्तु वे सामने नही आये और न ही कोई जवाब दिया। इससे साफ लगता है कि प्रबंधन ने बिना किसी तैयारी के हड़बड़ी में है कदम उठाया है। परंतु सवाल यह है कि प्रबंधन चाहे चुप रहे अथवा नही ,पर उनके द्वारा उठाये गए कदम से बहुत से श्रमिकों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है और उनके घर का चूल्हा चौका भी बन्द हो जायेगा। इस मौके पर मनवर नेगी,सन्दीप नेगी , दिनेश सजवाण,भारत मनचंदा, अमित चौहान, पवन नेगी, विमल, राकेश कुमाई, लोकेश, कमला देवी, संगीता, ममता, सोनम,मोहित ,नितिन , ऋषि रावत आदि मौजूद रहे।
.png)
एक टिप्पणी भेजें