Halloween party ideas 2015

ऋषिकेश ;
भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां आज ऋषिकेश स्थित त्रिवेणी घाट पर गंगा में विसर्जित कर दी गईं। 

पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल विहारी बाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा आज रुद्रप्रयाग पहुंची। जिले में पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही स्थानीय लोगों ने भी कलश के दर्शन किये व श्रद्वा सुमन अर्पित किये। स्थानीय विधायक भरत सिंह चैधरी समेत सैकडों लोगों ने कलश यात्रा का खांकरा में स्वागत किया और फिर मुख्य बाजार रुद्रप्रयाग में आम जनमानस के दर्शनार्थ रखा गया। 

अस्थि कलश यात्रा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, राष्ट्ीय सचिव तीरथ सिंह रावत, सरकार के मंत्री प्रकाश पंत के साथ ही कई वरिष्ट नेता भी मौजूद रहे। आम दर्शनों के पशचात अस्थि कलश जोशीमठ के लिए रवाना हुआ। 

      भारतीय जनता पार्टी  के प्रदेश कार्यालय देहरादून से अस्थि कलश ऋषिकेश स्थित नटराज चौक पहुंचा जहां से जहां से अस्थि कलश यात्रा प्रारंभ हुई 14 बीघा  ढालवाला, कैलाश लेट देहरादून मार्ग होते हुए कलश यात्रा त्रिवेणी घाट पर पहुंची  जहां स्थानीय लोगों ने अस्थि कलश पर पुष्पांजलि कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
       इस दौरान उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल,  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री  नरेश बंसल , खजान दास भी आदि सहित अनेक लोग अस्थि कलश यात्रा में O हुए।
     ऋषिकेश स्थित त्रिवेणी घाट  पर अस्थि विसर्जन के अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल जी ने कहा है कि  स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई देश के महान नेता थे ।
        उन्होंने ना केवल उत्तराखंड राज्य दिया,  बल्कि राज्य को औद्योगिक पैकेज भी दिया ।  इसके साथ ही  ऋषिकेश के लिए बहुत बड़ी सौगात एम्स के रूप में  स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेई जी ने अपने कार्यकाल में प्रदेशवासियों को दी l
      अस्थि कलश यात्रा  नटराज चौक से शुरू होकर 14 बीघा, ढालवाला,  कैलाश गेट  होते हुए त्रिवेणी घाट पहुंची जहां विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हस्तियों को गंगा में प्रवाहित किया गया ।
       इस अवसर पर  अस्थि कलश पर जगह जगह स्थानीय लोगों द्वारा फूल बरसाए गए और 'अटल जी अमर' रहें जैसे नारे लगाए गए।
       इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं राजपुर के विधायक खजान दास, भाजपा के प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल, बलजीत सिंह सोनी, भाजपा के जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर , पूर्व राज्यसभा सदस्य मनोहर कांत ध्यानी,  प्रदीप धस्माना , चेतन शर्मा,  अरुण मित्तल , सूरत सिंह , अनीता  मंगाई,, बलवीर सिंह चौहान  रचिता ठाकुर नीरु देवी ,सुमित पवार, शिव कुमार गौतम आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे l




एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.