डोईवाला:
भारतीय किसान सभा, देहरादून के आह्वान पर,कल शुगर मिल, डोईवाला में गन्ना किसानों ने गन्ना मूल्य भुगतान न किये जाने को लेकर प्रदर्शन किया ।
उन्होंने वरिष्ठ प्रबंधक शुगर मिल डोईवाला, देहरादून को ज्ञापन देते हुए,मांग रखी कि पेराई सत्र 2017-2018 का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान शीघ्र करें।
ज्ञात हो कि गन्ना किसानों का शुगर मिल पर लगभग 40 करोड़ 77 लाख के बकाया है, साथ ही उन्होंने कहा ,यदि गन्ना मूल्य भुगतान शीघ्र नहीं किया जाता है ,तो गन्ना किसान संघर्ष करने को बाध्य होंगे
और इसकी जिम्मेदारी मेरी प्रशासन और सरकार की होगी।
इस अवसर पर जिला किसान सभा अध्यक्ष दलजीत सिंह सचिव जिला किसान सभा कमरुद्दीन तथा क्षेत्रीय किसान उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि सीजनल कर्मियों का पिछले वर्ष 2017 -का रिटर्निंग वेतन अभी तक मिल पर बकाया है। और मिल को घाटे की स्थिति से उबरने के लिए सरकार प्रयासरत है. यहाँ तक कि शीरे के राशि नियंत्रण पर भी कैबिनेट में फैसले लिए गए जिससे, कुछ उम्मीद की जा सकती है. साथ साथ ही गन्ना मिल के साथ एथेनॉल के प्लांट पर भी चर्चा जारी है. अतः यह कहा जा सकता है कि शुगर मिल डोईवाला को लेकर, सरकार सभी विकल्पों पर विचारअवश्य करेगी।
.png)
एक टिप्पणी भेजें