देहरादून :
चकराता- कालसी-त्यूणी में हजारों फर्जी प्रमाण पत्रों को निरस्त हेतु नवक्रान्ति संगठन नेे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को जन समाधान में फर्जी जनजाति प्रमाण -पत्रो के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज की है।
देहरादून के चकराता क्षेत्र की तीनो तहसील में बने हजारो फर्जी जनजाति प्रमाण पत्रो को निष्कासित हेतु न्यायालय एवं जनजाति आयोग के आदेश अनुसार जिलाधिकारी देहरादून को स्क्रूटनीसमिति गठित हुई। जिसमे निष्कासित निस्तारण हेतु एक महा का समय दिया था।
परंतु उक्त फर्जीवाड़े के निस्तारण नहीं हो पाने के कारण संगठन ने मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप करने की मांग उठाई है और गुहार लगाई है कि फ़र्ज़ी प्रमाणपत्रों के दुरूपयोग को रोकने की कृपा करे।
एक टिप्पणी भेजें