टिहरी;
जनपद टिहरी की बालगंगा तहसील के अंतर्गत घनसाली से 30 किमी की दूरी पर स्थित कोट गांव में भूस्खलन ने भारी तांडव दिखाया। भूस्खलन की चपेट में आवासीय मकान आने से उनमें रहने वाले 08 से ज्यादा लोग दब गए है। सूत्रों के अनुसार एक ही 03 लोगो के शव बरामद हो गए है जबकि अन्य को तलाशने के कार्य जारी है।
घटनास्थल पर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी समेत तमाम प्रशासनिक अफसर और राज्य आपदा बचाव दल पंहुच चुका है। खबर मिलने तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
.png)
एक टिप्पणी भेजें