Halloween party ideas 2015


श्यामपुर :
जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमले में शहीद श्यामपुर के विकास गुरंग, हमीर पोखरियाल व ऋषिकेश के प्रदीप रावत की याद में पुलिस चौकी श्यामपुर बाईपास से अमितग्राम करगिल शहीद कैप्टन अमित सेमवाल  स्मारक तक कैंडल मार्च निकाला निकाल श्रद्धांजलि दी।
क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में  स्वतन्त्रता दिवस पर सादे समारोह में ध्वजा रोहण किया गया। कश्मीर में देश की रक्षा करते हुए आतंकवादी हमले में शहीद क्षेत्र के शहीदों को श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए सभी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द किये। स्वर्गीय धूम सिंह कण्डारी स्पोर्ट्स क्लब के तत्वधान में  देर साय  क्षेत्र के लोग  पुलिस चौकी श्यामपुर मे एकत्र हुए तथा शहीदो के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धाजली प्रकट की।  समाजिक कार्यकर्ता महावीर उलाध्यय ने कहा कि पाकिस्तान अपनी कायराना हरकत से बाज नही आ रहा है हमारे वीर सैनिको पर पीछे से घात लगाकर हमले कर रहा है। जिससे हमारे जवान मारे जा रहे है। उन्होंने केंद्र सरकार से पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए कठोर कार्यवाही करने की माँग व शहीदों के परिजनों को हर सम्भव सहायता दिए जाने की  मांग की है। वही शहीदों की याद में लोगों ने श्यामपुर पुलिस चौकी से अमितग्राम स्थित कारगिल शहीद कैप्टन अमित सेमवाल के स्मारक तक कैंडल मार्च निकाला।  कैंडल मार्च पुलिस चौकी से भट्टोवाला रोड, गुमानीवाला, डी एस बी इंटरनेशनल स्कूल, माया मार्किट होते हुए कारगिल शहीद अमित सेमवाल स्मारक तक गया। भारी बारिश के बाबजूद कैंडल मार्च में  स्कूली बच्चे  महिलाये व युवक बड़ी संख्या में सम्मलित हुए। कैंडल मार्च में मानवेंद्र कण्डारी , जिला पंचायत सदय ऋषिकेश सुनीता उपाध्याय ,राजेश व्यास, समाजिक कार्यकर्ता महावीर उपाध्याय, भट्टोवाला प्रधान सतीश रावत, गुमानीवाला ग्राम प्रधान पुष्पा उनियाल, खदरी ग्राम प्रधान सरोप सिंह पुंडीर ,उपप्रधान टेक सिंह राणा ,प्रभा थपलियाल, राजेश्वरी सेमवाल , पुष्पा रतूड़ी, चन्द्रकला, बीना देवी, सरस्वती देवी , संजय कण्डारी ,देवेंद्र बेलवाल, विनोद पोखरियाल, धर्मेद्र आदि बड़ी संख्या में लोग सम्मलित हुये।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.