डोईवाला:
बीती 15 अगस्त को .राजीव बंसल पुत्र श्री बेगराज इंची खुर्द थाना मवाना जिला मेरठ हाल निवासी - इलेक्ट्रीशियन/टेक्नीशियन HIC कंपनी ऋषिकेश देहरादून द्वारा थाना डोईवाला पर प्रार्थना पत्र दिया गया ।
प्रार्थना पत्र में राजीव बंसल उपरोक्त द्वारा अंकित किया गया कि ग्राम तेलीवाला के पास इन्डैस कंपनी का टावर लगा है तथा उक्त टावर में से दिलशाद पुत्र श्री इकबाल निवासी - राजीव नगर कोतवाली डोईवाला दे.दून ,जावेद पुत्र श्री निसार निवासी-रायपुर रोड चुनाभट्टा थाना रायपुर देहरादून द्वारा उक्त टावर से क्रमशः एक कनेक्टर मय पॉवर केबल ,एक SPD मय पावर केबल ,एक अर्थीइंग वायर केबिल मय फिडर तथा एक कम्पूटर सी.पी.यू. चोरी किया गया ।
जिसमें से अभियुक्त दिलशाद उपरोक्त को उनके व टावर पर कार्य कर रहे लोगो कीी सहायता से मौके पर ही पकड़ा लिया गया एवं कोतवाली डोइवाला पुलिस भी सूचना प्राप्त होने पर अविलम्ब मौके पर पहुँच गयी l
पुलिस के पहुँचने से पूर्व ही अभियुक्त जावेद उपरोक्त मौके से CPU चोरी कर आसपास गन्ने के खेतों मे लगी फसल का फायदा लेते हुए फरार हो गया है l
दाखिला तहरीर के आधार पर थाना डोईवाला पर मुकदमा अपराध संख्या - 194/18 धारा- 380/411 आईपीसी बनाम - दिलशाद आदि पंजीकृत किया गया।
,
उच्चाधिकारी गणों से प्राप्त आदेश निर्देश के अनुपालन तथा मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक ओमवीर सिंह रावत द्वारा द्वारा स्थानीय सूचना तंत्र को प्रभावी रुप से सक्रिय किया गया।
गठित टीम द्वारा स्थानीय लोगो के सहयोग से टावर मे चोरी किया गया माल (फरार अभियुक्त जावेद व CPU के अलावा)शत प्रतिशत बरामद करते हुए अभियुक्त को विधिनियमानुसार गिरफ्तार किया गया l अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास की जिला कारागार देहरादून
उच्चाधिकारी गणों से प्राप्त आदेश निर्देश के अनुपालन तथा मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक ओमवीर सिंह रावत द्वारा द्वारा स्थानीय सूचना तंत्र को प्रभावी रुप से सक्रिय किया गया।
गठित टीम द्वारा स्थानीय लोगो के सहयोग से टावर मे चोरी किया गया माल (फरार अभियुक्त जावेद व CPU के अलावा)शत प्रतिशत बरामद करते हुए अभियुक्त को विधिनियमानुसार गिरफ्तार किया गया l अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास की जिला कारागार देहरादून
भेज गया। पुलिस टीम में शामिल रहे ,सब इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह गुसाईं, सब इंस्पेक्टर कमलेश प्रसाद गौड़,कांस्टेबल अजय रावत और कांस्टेबल मौ. अरशदl
एक टिप्पणी भेजें