डोईवाला;
ओमकार सिंह
तीन -तीन मुख्यमंत्रीयो की घोषणाओं के बाद भी माजरी ग्राट जाखन नदी का पुल नही बन पाया, जिस कारण भारी बरसात में स्कूली छात्र परेशान रहे।
कल रात जाखन नदी में अचानक पानी आ जाने से जूनियर हाई स्कूल शेरगढ़ के 25 छात्र अपने स्कूल नहीं पहुंच पाए ।जबकि आज छात्रों को हाई स्कूल सत्र 2018 व 2019 के फार्म भरने थे ।
लेकिन नदी में पानी आने की वजह से लालतप्पड़ और बाल कुमारी के 25 छात्र स्कूल नहीं पहुंच पाए।
एक बार पहले भी 2010 में इस पुल का निर्माण किया गया था, लेकिन पानी का तेज बहाव होने की वजह से पुल धराशाही हो गया उसके बाद आज तक घोषणाओं के सहारे यहां के लोग नदी पार कर रहे है । इस पुल को बनवाने की कोई पहल सरकार की तरफ से आज तक नहीं की गई है। इसका खामियाजा स्कूली बच्चों को भुगतना पड़ रहा है।
यह पुल ना बनने की वजह से आधा दर्जन गांव के लोगों को सात किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता है 5 वर्षों से शेरगढ़ चांडी के लोग पुल बनने का इंतजार कर रहे हैं अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अपनी डोईवाला विधानसभा है और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी चुनाव से पहले जनता को भरोसा दिलाया था कि जीतने के बाद सबसे पहले पुल का निर्माण करवाएंगे लेकिन डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी पुल निर्माण को लेकर कोई पहल देखने को नही मिल इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक उसके बाद हरीश रावत ने भी माजरी ग्रांट की जनता को कई बार पुल बनने का भरोसा दिलाया लेकिन पुल बनने की दिशा में कोई भी कार्रवाई अभी तक धरातल पर दिखाई नहीं दी
एक टिप्पणी भेजें