Halloween party ideas 2015

देहरादून;
ललित उनियाल

पुलिस व बी0डी0एस0 की संयुक्त टीम द्वारा आज भी लगातार आस-पास के क्षेत्र में ,कल ग्रेनेड मिलने के कारण काम्बिंग व चैकिंग की जा रही थी।

आज दिनांक 25.08.18 की प्रातः आस-पास के जंगल व नहर में लगातार कार्यवाही के दौरान पाया की आज नहर का जल-स्तर कल की अपेक्षा काफी कम है। जिससे जमीन की सतह पूर्ण रूप से दिखाई दे रही है।
सर्चिंग के दौरान जिस स्थान पर कल दो ग्रेनेड बरामद हुये थे, उसी स्थान के समीप नहर में मिट्टी मे ऊभरे हुये अन्य दो ग्रेनेड आंशिक रूप से दिखाई दिये, जिनका कल नहर का जल-स्तर अधिक काफी अधिक होने के कारण दिखना सम्भव नही हो पा रहा था।
बम डिस्पोजल टीम द्वारा सिक्योरिटी प्रोसेस को ध्यान में रखते हुये दोनो ग्रेनेड को कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर जांचा गया व अनपीन किया गया। दोनो ग्रेनेड सुरक्षित स्थिति में पाये गये व किसी भी प्रकार का खतरा दोनो ग्रेनेड से न होना बी0डी0एस0 टीम द्वारा बताया गया।

उक्त दोनो ग्रेनेड बिल्कुल वैसे ही है जैसे कल बरामद हुये थे। आस-पास के क्षेत्र में लगातार काम्बिंग व सर्चिंग चलाई जा रही है, उक्त प्रकरण की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है व सम्बन्धित को जानकारी देकर जांच की जा रही है।
उक्त सम्बन्ध में थानाध्यक्ष बसंत विहार द्वारा क्षेत्रवासियों को जागरूक किया गया कि इस प्रकार की कोई भी सन्दिग्ध वस्तु दिखाई देने पर उससे दूर रहे एवं तुरन्त पुलिस को सूचना दे।

ज्ञात हो कि  कल सिटी कन्ट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के आधार पर बनियावाला / पीताम्बरपुर जाने वाले परवल रोड तिराहे से दो ग्रेनेड बरामद किये गये थे।
जिस सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया था।
ग्रेनेड बरामदगी के बाद उक्त क्षेत्र व आस-पास के क्षेत्रों में लगातार कॉम्बिंग व सर्चिंग के आदेश थानाध्यक्ष बसन्त विहार व बी0डी0एस0 टीम प्रभारी को दिये गये थ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.