टिहरी/उत्तरकाशी;
चिरंजीव सेमवाल
आज सुबह ऋषिकेश- गंगोत्री हाईवे पर एक मैक्स वाहन नम्बर UK10TA-0331 दुर्घटनाग्रस्त हुई है। दुर्घटना में
2 की मृत्यु हो गयी है जबकि 10 लोग घायल बताये जा रहे है।
सूचना मिलते ही ,108 और पुलिस टीम मौके पर पंहुची और रेस्क्यू आरम्भ किया।यह दुर्घटना
कमान्द, बैलधार के पास हुई है। मैक्स चिन्यालीसौड़ से चम्बा जा रही थी ।
मृतको को में ड्राईवर- राम सिह राणा पुत्र कमल सिह निवासी ग्राम नागराजधार भैली चिन्याली सौड उत्तरकाशी उम्र-53 और लीला देवी पत्नी विरेन्द्र सिह निवासी ग्राम चिन्याली सौड, उत्तकाशी – उम्र 40 वर्ष है ,जबकि घायलों में
1.कु0 संध्या पुत्री भुपेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम जोगथ चिन्यालीसौड, उम्र-20 वर्ष,
2.श्रीमती सन्तेश्वरी पत्नी राम बिहार निवासी जोगथ चिन्यालीसौड उम्र-75 वर्ष
3. श्रीमती सुलोचना पत्नी विनोद सकलानी निवासी ग्राम भैस कोटी पो0ओ0 कमान्द
4. श्री प्रहलाद पुत्र विनोद निवासी ग्राम भैस कोटी पो0ओ0 कमान्द टि0ग0- उम्र- 06 वर्ष
5. श्रीमती अंजली मेहर पत्नी प्यार सिह निवासी ग्राम कमान्द थाना चम्बा टि0ग0 उम्र-24 वर्ष
6. श्री विजन्द्र निवासी जगदीशपुर हरिद्वार उम्र-40 वर्ष मो0न0 -9917506698
7. श्री सतीश पुत्र राजकुमार निवासी बख्तारपुर मुज्जफरनगर उम्र-35 वर्ष
8. श्रीमती शीला देवी पत्नी कृष्ण चन्द्र रमोला निवासी चिन्यालीसौड उत्तकाशी उम्र-38 वर्ष
9. श्री अनिता पडियार पत्नी केदार सिह पडियार निवासी चिन्यालीसौड उत्तराशी उम्र-24 वर्ष
10. श्री तुलसी पत्नी मदन लाल निवासी भैस कोटी पो0ओ0 कमान्द टि0ग0 उम्र-36 वर्ष
.png)
एक टिप्पणी भेजें