लालतप्पड़ औद्योगिक क्षेत्र मे यूरेका फार्ब्स लिमिटेड के सैकड़ों पुरूष एव महिला श्रमिक तीसरे दिन भी धरने पर बैठे रहे । किन्तु कम्पनी प्रबंधन श्रम नियमों को धता बताते दिखाते हुये अपनी हठधर्मिता पर कायम रहे कोई भी कम्पनी प्रबंधन का प्रतिनिधि वार्ता हेतु नहीं पहुंचा ।
शनिवार को श्रमिकों के आन्दोलन को भाजपा का साथ मिला । जिसमे भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मनवाल,पूर्व जिला महामंत्री संजीव सैनी,पूर्व प्रधान व भाजपा जिलामंत्री राजकुमार , मंडल महामंत्री नितिन बर्थवाल,पूर्व छात्र संघ महासचिव प्रदीप नेगी,पूर्व नगराध्यक्ष भाजयुमो सोनू गोयल आदि ने धरना स्थल पर पहुंचकर श्रमिकों को अपना समर्थन दिया।
तेज बारिश में भी श्रमिक धरना स्थल पर डटे रहे।धरना स्थल पर मनवर नेगी संदीप नेगी ,अमित चौहान ,भारत मनचंदा, पवन नेगी,रवि रावत,सुलोचना,निशा ठप,ममता,मंजू,विमल, मुकेश, ऋषि मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें