Halloween party ideas 2015

हल्द्वानी:

मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नैनी-दून जनशताब्दी ट्रेन पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल का आभार जताया। नैनीदून जनशताब्दी रेल सेवा का शुभारम्भ केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये हरी झण्डी दिखाकर  शुभारम्भ किया गया।
रक्षाबन्धन के पवित्र त्यौहार के मौके पर रेल मंत्रालय भारत की ओर से उत्तराखण्ड वासियों को नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस  का तोहफा दिया है। इस नायाब तोहफे से उत्तराखण्ड वासियों द्वारा भारत सरकार एंव रेल मंत्रालय को विशेष बधाई दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आॅल वेदर रोड़, ऋषिकेश-कर्णपयाग रेल परियोजना के बाद यह रेल सेवा, रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखण्ड को दी गई एक और बड़ी सौगात है। काठगोदाम व देहरादून के बीच एक और रेल सेवा शुरू करने से उत्तराखण्ड के लोगों की एक बड़ी मुराद पूरी हुई है। यह रेल सेवा, गढ़वाल व कुमायूं के बीच सम्पर्क का विस्तार करते हुए राज्य के लोगों के लिए लाईफ लाईन साबित होगी। इससे पर्यटन के साथ ही व्यावसायिक गतिविधियों में भी विस्तार होगा। 
 इस रेल सेवा से कुमायू एवं गढवाल दोनो मण्डलों के बीच रेल से आवागमन हो सकेगा। इस रेल सेवा को उत्तराखण्ड वासियों के लिए लाने मे सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिह कोश्यारी, एवं युवा सांसद राज्यसभा अनिल बलूनी के अथक प्रयास रहे जिससे यह रेल सेवा शनिवार को धरातल पर आई।
 भरी बारिश के बीच शुरू हुई इस रेल सेवा को लेकर लोगों मे विशेष उत्साह देखा गया।
काठगोदाम स्टेशन से सांसद भगत सिह कोश्यारी, सांसद राज्यसभा अनिल बलूनी तथा विधायक बंशीधर भगत, संजीव आर्य, दीवान सिह विष्ट, रामसिह कैडा,नवीन दुम्का, पुष्कर धामी, पूर्व सांसद बच्चीसिह रावत तथा बलराज पासी ने हरी झण्डी दिखाकर रेल को राजधानी देहरादून के लिए रवाना किया।
केन्द्रीय रेल मंत्री ने वीडियो कांफे्रसिंग के जरिये अपने सम्बोधन में उत्तराखण्ड वासियों को रेल सेवा और रक्षा बन्धन की बधाई देते हुये कहा कि काठगोदाम से रेल प्रातः 5ः15 बजेे देहरादून तथा देहरादून से 4ः15 बजे रवाना होकर काठगोदाम के लिए रवाना होगी। जिस कारण प्रत्येक व्यक्ति देहरादून से अपना कार्य कर सायं वापस लौट सकता है। उन्होने कहा इस नैनीदून एक्सपे्रेस चलने से रूद्रपुर, रामपुर व मुरादाबाद के व्यापारियों को फायदा होगा वही देहरादून मे पढने वाले छात्र, कर्मचारी,पर्यटक को इसका पूरा लाभ मिलेगा। उन्होने कहा उत्तराखड के सात रेलवे स्टेशनो ंपर मुफ्त वाईफाई से जोडा गया है तथा आने वाले समय मे उत्तराखण्ड के सभी रेलवे स्टेशनों को वाईफाई सुविधा से जोड दिया जायेगा। उन्होने कहा विगत वर्षो मे उत्तराखण्ड रेलवे का बजट निवेश 187 करोड प्रतिवर्ष था जिसे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बढाकर 577 करोड प्रतिवर्ष कर दिया गया है। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड के पर्यावरण एवं प्राकृतिक सौन्दर्य को ध्यान मे रखते हुये 80 किमी इलैक्ट्रिक लाइनें बिछा दी गयी है आने वाले समय मे सम्पूर्ण उत्तराखण्ड मे रेल  लाइनों का इलेक्ट्रिफिकेशन कर दिया जायेगा जिससे प्रदूषण नही होगा। उन्होने कहा जल्द ही ऋषिकेश से कर्णप्रयाग रेल लाइन का सर्वे का कार्य पूर्ण होने वाला है और जल्द ही चारधाम यात्रा को रेलवे से जोड दिया जायेगा। चारधाम यात्रा जुडने से जहां उत्तराखण्ड के पर्यटन को बहुआयामी प्रगति मिलेगी वही विकास को भी गति मिलेगी। 
अपने सम्बोधन मे पूर्व मुख्यमंत्री एंव सांसद भगत सिह कोश्यारी ने कहा कि विषम भौगोलिक उत्तराखण्ड प्रदेश कस्बो के बीच की दूरी कम किये जाने की जरूरत है। इसी को ध्यान मे रखते हुये सडक मार्ग के साथ ही रेल मार्ग तथा वायु मार्ग का विस्तार किया जा रहा है ताकि यहां के वासिंदो की यात्रायें सुगम हो सकें। पर्यटको की संख्या मे बढोत्तरी हो साथ ही व्यवसाय मे भी इजाफा हो, जहां उत्तराखण्ड मे भारत सरकार द्वारा नये रेलवे ट्रैकों का सर्वे किया जा रहा है। आॅलवेदर रोड के साथ ही रेलवे सेवा भी चारधामो तक पहुचाने के लिए भारत सरकार तेजी से कार्य कर रही है। उन्होने कहा देहरादून के अलावा पंतनगर और हल्द्वानी से पिथौरागढ, अल्मेाडा व बागेश्वर के लिए अक्टूबर माह से हवाई सेवा प्रारम्भ की जायेगी। उन्होने इस रेल सेवा के प्रारम्भ होने पर प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का आभार भी  व्यक्त किया।
अपने सम्बोधन मे राज्यसभा सांसद अनिल बलूूनी ने कहा प्रदेश मे संचार के साथ ही आवागमन की सुविधायें बढाने के लिए भारत सरकार की ओर से विशेष प्रयास किये जा रहे है। हमारा उददेश्य है कि उत्तराखण्ड के सभी शहरो तक आवागमन मे लोगो को सुविधा हो। उन्होने कहा कि आज के दौर मे कुमायू से राजधानी जाने के लिए मात्र केवल दून एक्सपे्रस सेवा ही उपलब्ध थी। काफी समय से अनुभव किया जा रहा था कि लोगो को दिन की रेल सेवा देने की व्यवस्था की जाए ताकि लोग दिन मे अपने काम निपटाकर वापस आ सकेें। इस जनशताब्दी सेवा से छात्र-छात्राओं के साथ व्यापारियों एवं पर्यटको को विशेष फायदा मिलेगा। श्री बलूनी ने कहा कि उनका प्रयास है कि वह सडक मार्ग से भी राजधानी तक दूरी कम करायें इसके लिए कण्डी मार्ग जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों पर भी कार्य किया जा रहा हे। उन्होने कहा कि नैनी-दून एक्सपे्रस सेवा से दोनो मण्डलों के मध्य आवागमन बढने से व्यापारी एवं पर्यटन सम्बन्धी फायदे होंगे।
कार्यक्रम को विधायक बंशीधर भगत, संजीव आर्य,नवीन दुम्का, दीवान सिह विष्ट, रामसिह कैडा, ने भी अपने सम्बोधन मे इस अद्भुत रेलसेवा को प्रारम्भ करने के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप विष्ट, प्रदेश महामंत्री गजराज सिह विष्ट, मुख्यमंत्री के जनसम्पर्क अधिकारी विजय विष्ट, मनोज शाह, गजराज बिष्ट, शान्ति भट्ट, बाबूलाल गुप्ता, मनोज पाठक, सचिन शाह, दिनेश आर्य, जिला पंचायत सदस्य प्रकाश गरजौला,समीर आर्य, दिनेश खुल्बे, चन्दन बिष्ट, राजेन्द्र बिष्ट, विजय मनराल, संजय दुम्का, ध्रुव रौतेला, शंकर कोरंगा, अनिल डब्बू, जेडए वार्सी, प्रकाश हरबोला, तरूण बंसल, प्रकाश रावत, राहुल झिंगरन, मनोज जोशी, चतुर बोरा, नितिन कार्की, जगदीश बिष्ट, संजय पाण्डेय, दीपक पाण्डेय, कार्तिक हर्बोला, भुवन भट्ट, हरिमोहन अरोरा, जितेन्द्र मेहता, नीरज बिष्ट के अलावा आयुक्त कुमायूॅ मण्डल राजीव रौतेला, आईजी पूरन सिंह रावत, जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन के अलावा रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र को भी नैनी-दून जनशताब्दी एक्सपे्रस रेल सेवा के शुभारम्भ पर काठगोदाम जाना था परंतु मौसम खराब होने के कारण वे नहीं जा पाए।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.