डोईवाला;
अमर शहीद दुर्गा मल्ल के 75 वें बलिदान दिवस पर शहीद दुर्गमल्ल के छात्र छात्राओं , समस्त अध्यापकगणों और स्टाफ ने उनका भावपूर्ण स्मरण कर पुष्पांजलि अर्पित की ।
डोईवाला महाविद्यालय में प्राचार्य डा.एम.सी.नैनवाल ने शहीद दुर्गा मल्ल के चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डां राखी पंचोला ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के युवाओं को उनके जीवन से देश प्रेम की प्रेरणा लेनी चाहिए।
ज्ञात हो कि डोईवाला महाविद्यालय को शहीद दुर्गमल्ल कॉलेज के रूप में जाना जाता है।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में डा. के.एल तलवाड़, डा.डीएस नेगी, डा.एसपी सती, डा.एमएस रावत,डा.एसके कुडि़याल, डा.एके नैथानी,डा.अंजली वर्मा व डा.स्मृति सहित बडी संख्या में आफिस स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद थे।
.png)
एक टिप्पणी भेजें