lडोईवाला शहीद दुर्गा मल्ल के 74 बलिदान दिवस पर डोईवाला में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
वीर गोरखा कल्याण समिति देहरादून और हेल्प करने वाला द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में गोर्खाली समाज और डोईवाला की जनता उपस्थित थी।
श्री अग्रवाल जी ने कहा कि शहीद दुर्गामल्ल से पहले अमित सेमवाल, हमीर पोखरियाल और, विकास गुरुंग को श्रद्धांजलि देता हूँ। देश के शहीदों
तीनो शहीदों के नाम से स्मारक बनाया जाएगा , ताकि हमारी पीढ़ी इनसे प्रेरणा लेती रहे। साथ ही शाहेडडों के नाम से द्वार बनाये जाएंगे।
छोटे से गांव का हमारा युवा देश के नाम शहीद हुए है।हमारी देवभूमि से , ऋषिकेश से हाल में हुई तीन जवानों की शहादत को सदैव याद रखा जाएगा।
जो शहीद अपने लहू देकर
शहीद विकास गुरुंग के पिता , Jकीर्ति चक्र प्राप्त अमित सेमवाल के पिता , हम्मीर पोखरियाल के चाचा को उन्होने शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने कहा कि शहीद दुर्गामल्ल डोईवाला की धरती पर जन्मे है, इसीलिए हमारा सदैव प्रयास रहा है कि उन्हें किसी न किसी रूप में सदैव याद किया जाए और इसीलिए उन्होंने डोईवाला चौक और डिग्री कॉलेज डोईवाला का नाम शहीद दुर्गामल्ल के नाम पर रखा गया है।
शहीद दुर्गामल्ल का जन्म , 01 जुलाई, 1913 को डोईवाला के एक छोटे से गांव घिसरपडी में हुआ था। छोटी उम्र में ही वे, सुभाष चन्द्र बोस की आज़ाद हिंद फौज सेना में शामिल हो गए। गोरख राइफल में भर्ती हुए दुर्गामल्ल ने कप्तान के रूप में आज़ाद हिंद फौज में काम किया। सुभाष चंद्र बोस ने उन्हें गुप्तचर का कार्य दिया। सुभाष चन्द्र बोस ने उन्हें मेजर की उपाधि दी और इस प्रकार वे मेजर दुर्गामल्ल कहलाये।
सेना और अंग्रेजों के टकराव में वे अंग्रेजों के हत्थे चढ़ गए।उन्होंने माफीनामा अंग्रेजों को नही दिया और
ना ही उन्होंने अपना मुंह खोला बल्कि 25 अगस्त ,1944 को हंसते- हंसते फांसी के फंदे को स्वीकार कर लिया।
लोकसंस्कृति विभाग , उत्तराखण्ड के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा उपस्थित जन समूह में देशभक्ति का जज्बा पैदा किया।
इस अवसर पर करन वोहरा, नगीना रानी, श्रवण सिंह प्रधान, राजवीर खत्री, गीता सावन,विशाल थापा,संजीव लोधी, रामेश्वर लोधी, ,मनीष धीमान, अनिता प्रधान, रमेश गुरुंग, उर्मिला, मनोज सावन, सुनील क्षेत्री, संजय थापा,बबिता गुरुंग, सोनाली क्षेत्री बलदेव सिंह क्षेत्री आदि मौजूद रहे।
.png)
एक टिप्पणी भेजें