Halloween party ideas 2015

हरिद्वार;

उत्‍तराखण्‍ड के मीडियाकर्मियों की प्रमुख संस्‍था नेशनलिस्‍ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्‍ट्स (एनयूजे, उत्‍तराखण्‍ड) तत्वावधान में 'गुरू़ज़ सोशल वेलफेयर सोसाइटी' और 'हकुना मताता फाउंडेशन' के सहयोग से विशेष बच्‍चों के लिये  जवाहरलाल नेहरू युवा केन्‍द्र में 'आशा की किरण' नाम से दो दिवसीय नि:शुल्‍क मेडिकल कैंप का आरंभ हुआ।

बीएचईएल मुख्य चिकित्सालय की वरिष्ठ चिकित्सक डाक्टर दीपा,  रेस इंटीग्रेटेड सेंटर गाजियाबाद के चिकित्सक डा अजीत कुमार वर्मा,  डा. रजा अहमद, जिला सूचना अधिकारी  अर्चना,181 सैंटर की अधिकारी दुर्गा मल्ल, प्रेस क्लब के महामंत्री ललितेन्द्र नाथ ने दीप प्रज्ज्वलित कर मेडिकल कैंप का शुभारंभ किया।

इससे पूर्व कार्यक्रम संयोजक अनूप कुमार नेशनलिस्ट
यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट, जिलाध्यक्ष बालकृष्ण शास्त्री, प्रमोद कुमार, नवीन पाण्डे, अश्वनी शर्मा, सुदेश आर्या, संजु पुरोहित तथा गुरूजी वैलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सिद्धार्थ
मनचंदा, हकूना मताता फाउंडेशन की अध्यक्ष रुपम जौहरी ने आगन्तुक अतिथियों को पुष्प भेंट कर अभिनन्दन किया।

कैंप में चिकित्सकों ने आटिज्‍म, डाउन सिंड्रोम, सेरिब्रल पाल्‍सी, स्‍लो लर्निंग, बिहेवियरल कंसर्नस (हाइपर एक्टिव) आदि से पीड़ित बच्चों का उपचार किया।

इस अवसर एक्यूप्रेशर एक्सपर्ट आर के अंग्रवाल, सुनील शर्मा, हिमांशु सेन, अजय मनचंदा, लोकेश भारद्वाज, अमर सिंह  आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.