उत्तरकाशी;
मासूम किशोरी की गैंगरेप कर , हत्या के विरोध में उत्तरकाशी में चारो और धरने , प्रदर्शन और जाम की स्तिथि बनी हुई है। ज्ञानसू टैक्सी यूनियन पर लोगों ने धरना प्रदर्शन किया हुआ है। स्थिति की गंभीरता के मद्देनजर पुलिस सतर्क है,और इंटरनेट और बाजार, पेट्रोल पंप इत्यादि सभी बन्द है।
ग्रामीण अंततः लिखित समझौते के बाद किशोरी के अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए। इससे पूर्व भारी संख्या में लोग जिला अस्पताल पंहुच गए थे और अंतिम संस्कार का विरोध भी कर रहे थे, जिस कारण एक बार को तो प्रशासन के हाथ पांव फूल गए ।
सूत्रों के अनुसार ,भाकडा गांव की उक्त किशोरी के पिता कान से कम सुनते है, और घटना के वक्त उसकी माता भी घर नही थी।
एक टिप्पणी भेजें