उतरकाशी;
देररात को भकड़ा गाँव में एक 14 वर्षीय युवती की बलात्कार के बाद निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। कहा जा रहा है कि चार मजदूर घर से युवती को अगुवा करके ले गए । घटना से पहले रात को घर का बिजली कनेक्शन काट कर दिया और घटना को अंजाम दिया।
बलात्कार के बाद किशोरी का शव एक पुल के ऊपर फेंक दिया।
जिलाधिकारी आशीष चौहान, एसपी और स्थानीय विधायक मौके पर पँहुचे। ग्रामीणों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है ,उन्होंने पुल पर शव को रख कर प्रशासन का घेराव किया।
आरोपियों की धर पकड़ के लिए प्रशासन ने फिलहाल डूंडा से बाहर जाने वाले समस्त अन्य राज्यों के मजदूरों को रोक लिया है और तलाश भी जारी है।
एक टिप्पणी भेजें