टिहरी:
इंसान को लेकर मानव सजग रहता है, ये तो बहुत सुनने में ात है. परन्तु जानवरों के लिए दया भाव और जान की बाज़ी लगाना हर किसी के बस की बात नहीं. ऐसा ही हुआ जब --
आज थाना लम्बगांव क्षेत्रान्तर्गत भलड़ियाना गांव के सामने स्यासु पुल के बड़े बैंड के नीचे कुछ गायों के टिहरी झील में फंसे होने की सूचना पर थानाध्यक्ष लम्बगांव द्वारा मय फोर्स के आपदा राहत एवं बचाव उपकरणों सहित तत्काल स्यासु पल पर पहुँचकर पुल के बड़े बैंड से सड़क मार्ग से करीब 2 किमी झाड़ी जंगल के अति दुर्गम पैदल रास्ते से मौके पर पहुँच कर स्थानीय निवासी श्री रमेश सिंह की व्यक्तिगत नाव से पांचो गायों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकला गया ।
रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच नई टिहरी से फायर सर्विस टीम भी मौके पर पहुचं गयी। जब तक लम्बगांव पुलिस 3 गायों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल चुकी थी।शेष 2 गायों को फायर सर्विस की टीम को साथ लेकर थाना लम्बगांव पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर झील से बाहर निकाला गया। उक्त 5 गायों में 3 गायें 2 बैल थे आसपास के ग्रामीणों से उक्त गायों के मालिकों के विषय मे जानकारी की जा रही है ।
एक टिप्पणी भेजें