डोईवाला ;
समस्त प्रदेश में पॉलीथीन के प्रयोग पर सख्ती किये जाने के मुख्यमंत्री के निर्देश पर विधानसभा क्षेत्र डोईवाला में भी उपजिलाधिकारी कुशम चौहान के नेतृत्व में अधिशासी अधिकारी ,नगर पालिका विजयप्रताप चौहान की टीम ने पुलिस को साथ लेकर छापेमारी अभियान चलाया ।
जिसमे , कई दुकानों से पॉलिथीन और प्लास्टिक से बने डिस्पोजल और दूसरे प्रतिबंधित सामानों को जब्त किया गया और दुकानदारों चालान भी काटे गए। उपजिलाधिकारी ने बताया कि उन्होंने डोईवाला में 04 टीमे गठित की गयी है, जो प्रतिबंधित पॉलीथीन के खिलाफ कार्यवाही करेंगी।
अधिशासी अधिकारी विजय पी एस चौहान ने बताया कि दंडात्मक कार्यवाही 01 अगस्त से 31 अगस्त तक लगातार जारी रहेगी, और आगे आवश्यकता पड़ी तो भी और बढ़ाया जा सकता है। कल के अभियान में 04 किलो पॉलीथिन और 2 हज़ार का जुर्माना पाया गया है।इस टीम में अधिशासी अधिकारी .डोईवाला सहित परमीत कुमार औऱ सतीश चंद्र भी शामिल थे।
एक टिप्पणी भेजें