कांवड़ मेला शुरू हुए अभी दो दिन ही हुए है ,परन्तु जनपद में वाहन चोरों के हौसले इतने बुलन्द है कि पुलिस सुरक्षा को धत्ता बताए हुए वाहन चोर शिवमूर्ति चौक के निकट से ही मोटर साईकल चुराकर फरार हो गया है।
हुआ यूं कि बीती रात 11:30 बजे बजाज कैलिबर यू ए 07 A 5948 वाहन स्वामी ने राजभवन ,कनखल रोड ,होटल कृष्णा इन के पास अपने आंगन में मोटरसाइकिल को पार्क किया था।
परंतु सुबह वहा बाइक गायब मिली।वाहन स्वामी अजय रॉवत ने मायापुरी चौकी में तहरीर दी कि उसका वाहन घर के आंगन से ही चोरी हो गया है। जिस पर अभी तक स्पष्ट आश्वासन नही मिल पाया है।
मोहल्लेवासियों का कहना है कि वाहन चोर इस इलाके मे काफी दिनों से सक्रिय है।6 माह पहले इसी जगह से चोर एक मारुति कार चुरा ले गए थे। नजदीकी होटलो के सीसीटीवी मे चोर साफ चोरी करते नज़र आये,लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है ।
स्थानीय निवासी आकाश कुमार का कहना है कि असामाजिक तत्व इस इलाके मे काफी सक्रिय है। जिस कारण चोरी की वारदात लगातार हो रही है और मोहल्ले वासी दहशत मे है।
वहीं सर्किल अफसर प्रकाश देवली इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे है कि वाहन चोरों पर होने वाली कार्यवाही कहाँ तक पंहुच पाई है ? साफ है कि कांवड़ यात्रा को लेकर भले ही कांवड़ पुलिस मुस्तैद हो परंतु स्थानीय निवासियों जी समस्याओं को सुलझाने में पुलिस ने कमर नही कसी है।
एक टिप्पणी भेजें