चमोली:
बीती २६ जुलाई को 08.30 प्रातः उर्गम घाटी मार्ग में हुई सडक दुर्घटना में शेष लापता एक महिला व एक पुरुष के शव को बरामद करने में पुलिस व एसडीआरएफ टीम को सफलता मिली है । दुर्घटना में एक महिला का शव 27 जुलाई 2018 को बरामद हो गया था, शेष की खोज जारी थी।
ज्ञात हो कि दिनांक 26-07-2018 को समय लगभग 08.30 प्रातः एक वाहन उर्गम पावर हाउस (राजस्व क्षेत्र) के पास वाहन संख्या यू0के011सी0ए0 1068 उर्गम से जोशीमठ की ओर जाते समय अनियंत्रित होकर सडक से नीचे गहरी खाई में गिर गया था। उत्त वाहन में 08 लोग सवार होना अब तक प्रकाश में आया । मौके पर पहुंची पुलिस बल द्वारा तत्काल राहत एंव बचाव कार्य प्रारम्भ कर 05 घायलों को तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल गोपेश्वर भिजवाया गया।
पुलिस अधीक्षक चमोली , तृप्ति भट्ट के निर्देशन में घटना के तुरंत बाद से ही एसडीआरएफ, पुलिस बल द्वारा तत्काल उक्त सड़क दुर्घटना में लापता 02 महिला /01पुरूष की तलाश हेतु लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा था।
परिणाम स्वरूप दिनांक 27-07-2018 को लापता महिला सतेश्वरी देवी के शव को बरामद किया गया था तथा शेष दो लापता सुभाष उम्र-35 वर्ष पुत्र बचन सिंह व अंजनी देवी उम्र-38 वर्ष पत्नी वीरेंद्र सिंह के शव को आज दिनांक 29/07/18 को स्थानीय पुलिस एवं एस डी आर एफ टीम द्वारा अपने लगातार अथक प्रयासों से घटना स्थल कुछ नीचे कल्प गंगा नदी से बरामद किया गया है।
ज्ञात हो कि दिनांक 26-07-2018 को समय लगभग 08.30 प्रातः एक वाहन उर्गम पावर हाउस (राजस्व क्षेत्र) के पास वाहन संख्या यू0के011सी0ए0 1068 उर्गम से जोशीमठ की ओर जाते समय अनियंत्रित होकर सडक से नीचे गहरी खाई में गिर गया था। उत्त वाहन में 08 लोग सवार होना अब तक प्रकाश में आया । मौके पर पहुंची पुलिस बल द्वारा तत्काल राहत एंव बचाव कार्य प्रारम्भ कर 05 घायलों को तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल गोपेश्वर भिजवाया गया।
पुलिस अधीक्षक चमोली , तृप्ति भट्ट के निर्देशन में घटना के तुरंत बाद से ही एसडीआरएफ, पुलिस बल द्वारा तत्काल उक्त सड़क दुर्घटना में लापता 02 महिला /01पुरूष की तलाश हेतु लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा था।
परिणाम स्वरूप दिनांक 27-07-2018 को लापता महिला सतेश्वरी देवी के शव को बरामद किया गया था तथा शेष दो लापता सुभाष उम्र-35 वर्ष पुत्र बचन सिंह व अंजनी देवी उम्र-38 वर्ष पत्नी वीरेंद्र सिंह के शव को आज दिनांक 29/07/18 को स्थानीय पुलिस एवं एस डी आर एफ टीम द्वारा अपने लगातार अथक प्रयासों से घटना स्थल कुछ नीचे कल्प गंगा नदी से बरामद किया गया है।
.png)
एक टिप्पणी भेजें