श्यामपुर;
उत्तम सिंह
क्षेत्र में स्वर्गीय धूम सिंह कण्डारी स्पोर्ट्स क्लब ने हाई स्कूल एवम इंटर बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स को सम्मानित किया।
श्यामपुर में क्षेत्र के हाई स्कूल व इंटरबोर्ड परीक्षा के 38 टॉपर्स को स्वर्गीय धूम सिंह स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि हंस क्चरल सेंटर के उत्तराखण्ड प्रभारी पदमेंद्र सिंह बिष्ट ने क्लब के सामाजिक कार्यो की सराहना करते हुऐ कहा कि क्षेत्र की प्रतिभाओ को आगे लाने के लिए क्लब सराहनीय प्रयास कर रहा है। अतिविशिष्ट अतिथि विधायक देवप्रयाग विधान सभा विनोद कण्डारी ने कहा की प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम आयोजन से शिक्षा व खेल प्रतिभाओ का उत्साह वर्धन होता है। क्लब के संस्थापक संरक्षक मानवेन्द्र कण्डारी ने बताया कि समय समय पर क्लब गरीब असहाय लाचार दीन दुखियो की सहायता करता रहता है। इस अवसर पर डी सी बी के चेयरमैन डॉ के एस राणा,ऋषिकेश मण्डी समिति के पूर्व अध्यक्ष जय सिंह रावत,श्यामपुर जिला पंचायत देवेन्द्र सिंह नेगी, ऋषिकेश क्षेत्र पंचायत सदस्य लक्षमी सजवाण ,श्यामपुर क्षेत्र पंचायत कोमल सिंह नेगी, ग्राम खदरी प्रधान सरोप सिंह पुंडीर,भट्टोवाला प्रधान सतीश रावत, लक्षमण सिंह चौहान, शहीद विकाश गुरंग के पिता रमेश गुरंग, संजीव चौहान, राजेश व्यास ,देवेन्द्र बैलवाल ,महावीर उपाध्याय ,जटे सिंह, ज्योति सजवाण ,विनोद जुगलान,वीर सिंह नेगी, देवानंद बडोनी ,रमेश कण्डारी ,संजय कण्डारी व कार्यक्रम का सञ्चालन विनोद चौहान व टेक सिंह राणा उपप्रधान खदरी ने किया।
ये हुए सम्मानित---
दूंन घाटी स्कूल से हाई स्कूल टॉपर कुमारी प्रियंका जोशी
अगापे मिशन से अमित कुमार गंगोत्री विद्यापीठ से शिवानी रमोला
एन जी ए खैरीकलां से अंजलि कुमार व गुंजन गुरंग
नालन्दा शिक्षण संस्थान से अंजलि तिवारी
विवेका स्कूल से मेधा चौहान व अंजलि रावत
शिवालिक भागीरथी स्कूल से मोहित भट्ट
रा ई का खदरी से कविता व नेहा नेगी
रा उ मा स्कूल पशुलोक से सोनम नॉटियाल
एवरग्रीन हाई स्कूल से पूजा दानू
रा ई का रायवाला से आशीष पाल व वन्दना रावत
सतेश्वरी देवी मेमोरियल स्कूल से अनामिका व आइशा थापा
रा ई का सत्यमित्रानंद हरिपुर कलां से जान्हवी व कीर्ति
रा उ मा गोहरिमाफी से नेहा राणा
रा उ मा चकजोगीवाला से सोनिया कैंतुरा
रा ई का छिददरवाला से दीप्ती बिष्ट व राखीपाल
रा ई का गढ़ी मयचक से ऋतिक बडोनी व आशुतोष नेगी
एन डी एस से ऋचा सिंह व सवर्धा गुप्ता
फूटहिल्स से जानवी भट्ट व अभी सिंघल
डी एस बी इंटरनेशनल से सलोनी सिंह व अंजनी कुमार वर्मा
माँ आनन्द मई स्कूल से राकेश कुमार व वैभव सिंह
साई बाबा इंटरनेशनल स्कूल से अमित रावत व राजेश जुगलान
आई डी पी एल इंटर कॉलेज से सूरज नौटियाल को सम्मानित किया।
.png)
एक टिप्पणी भेजें