श्यामपुर:
उत्तम सिंह
थारियाँ इवेंट शाइनिंग स्टार प्रतियोगिता मे छिददरवाला निवासी मुकुल नेगी मिस्टर उत्तराखण्ड का खिताब जीतने पर रविवार को छिददरवाला मे के एस एन रेस्टोरेंट मे स्थानीय ग्रामीणो द्वारा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणो ने मिस्टर उत्तराखण्ड मुकुल नेगी का फूल मालाओ से स्वागत किया गया। इस अवसर पर मिस्टर उत्तराखंड मुकुल नेगी ने युवाओं को सफलता के बारे मे बताया ।
इस अवसर पर मिस्टर उत्तराखण्ड मुकुल नेगी के माता - पिता को भी स्थानीय ग्रामीणों ने बधाई दी । इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र सिंह नेगी ने मुकुल नेगी को बुके और स्मृति चिह्नन दिया ।इस मौके पर शोबन सिंह कैन्तुरा, आनंद सिंह नेगी, प्रिस रावत,राकेश गौड,अनिल रागंड, सन्दीप नेगी ,कपिल कक्कड,मधुसूदन सेमवाल, पवन ब्यास,रजत पूर्वाल आदि उपस्थित रहे ।
.png)
एक टिप्पणी भेजें