नरेन्द्रनगर;
पहाड़ की बेटी ने मचाई, फैशन जगत में धूम
अरुण नेगी
:उत्तराखंड की बेटियां क्या नहीं कर सकती हैं? आज वो जमाने के साथ चल रही हैं,आगे बढ़ रही हैं। सफलता के झंडे गाड़ रही हैं। उत्तराखंड की बेटियों ने दुनिया के सामने सफलता की कई मिसालें पेश की हैं। उत्तराखंड में भी महिला सशक्तिकरण की कई मिसाले मौजूद हैं। उत्तराखंड में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बात फिल्म जगत की करें तो आज उत्तराखंड से कई महिला फिल्मी जगत में अपना नाम कमा रही है। जिनमें फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा, अर्चना पूरन सिंह,हिमानी शिवपुरी, ने अभिनय के क्षेत्र में उलग ही मुकाम हासिल किया है। तो उर्वशी रौतेला समेत कई अन्य ऐसे लोग हैं जो अपने-अपने किरदारों से एक अलग पहचान बना रहें हैं।
वही बात अगर नरेन्द्रनगर की करें तो सिविल लाइन की रहने वाली काजल आर्य ने हरिद्वार में चल रही मिस उत्तराखंड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर नरेन्द्रनगर का नाम रोशन किया है ।
मिस उत्तराखंड का ख़िताब जितने के बाद उन्होंने अपने माता पिता को अपना आदर्श बताते हुए मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि पहाड़ की लड़कियां भी किसी क्षेत्र में कम नही है।
आज वो हर किसी वर्ग में अपनी पहचान बना सकती है ।काजल के पिता सरकारी अस्पताल में बौतर वहां चालक के पद पर है। काजल आर्य ने बताया कि उनकी प्रेरणा उनके माता पिता है जिन्होंने इस क्षेत्र में पूरा सहयोग किया ।
.png)
एक टिप्पणी भेजें