देहरादून;
अर्पित फाउंडेशन, देहरादून द्वारा स्पर्श गंगा अभियान के तहत एन आई वी एच मे पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम में अनेक संस्थाओ ने भी प्रतिभाग किया | कार्यक्रम में एनआईवीएच के दृष्टिहीन बच्चों के साथ पोधा रोपण किया गया |
मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद रमेश पोखरियाल निशंक , विशिष्ट अतिथि विधायक गणेश जोशी ,नेहा जोशी , आरुषि पोखरियाल और अनेक गणमान्य लोगों ने प्रतिभाग किया |
कई संस्थाओ को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया जिसमे ऋषिकेश से कुसुम जोशी को पयार्वरण संवर्धन हेतु सम्मानित किया गया
30 समाजिक संगठनो को स्पर्श गंगा अभियान में जोडा गया । जिसमें मैत्री स्वय सैवी संस्था को गंगा तथा पर्यावरण को सम्वर्धन के लिऐ कार्य करने को कहा गया इस अवसर पर मैत्री संस्था से राजेन्द्र जोशी, नंदनी जोशी ,कमला नेगी ,कुसुम जोशी आदि उपस्थीत थे ।
.png)
एक टिप्पणी भेजें