अंतर्राष्ट्रीय टाइगर दिवस आज मनाया जा रहा है। बाघ संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 29 जुलाई को ग्लोबल टाइगर डे मनाया जाता है।
राजाजी नेशनल पार्क के निदेशक श्री सनातन सोनकर ने बताया कि राजाजी पार्क में 2017 की गणना के अनुसार राजाजी पार्क में बाघों की कुल संख्या 34 है । इनसे अलग 04 शावक भी है।
उन्होंने बताया कि बाघ को संरक्षित करने के लिए 2015 में राजाजी नेशनल पार्क में रिज़र्व टाइगर पार्क की स्थापना भी की गई थी। तभी से बाघ के संरक्षण के लिए कार्य हो रहा है.और चार महीने पश्चात आल इंडिया मॉनिटरिंग की रिपोर्ट के द्वारा नए आंकड़ें आने की उम्मीद है.
उन्होंने बताया कि बाघ को संरक्षित करने के लिए 2015 में राजाजी नेशनल पार्क में रिज़र्व टाइगर पार्क की स्थापना भी की गई थी। तभी से बाघ के संरक्षण के लिए कार्य हो रहा है.और चार महीने पश्चात आल इंडिया मॉनिटरिंग की रिपोर्ट के द्वारा नए आंकड़ें आने की उम्मीद है.
देश में
आखिरी बाघ की संख्या 2014 में
308 हो गई थी। बाघ की आबादी के साथ भारत
का ट्रैक रिकॉर्ड उत्साहजनक रहा है। भारत में दुनिया के 70 प्रतिशत बाघों का
घर है । 2006 में 1,411 बाघ थे ,जो 2010 में 1,706 और 2014 में 2,226 हो गए थे।
इस प्रकार भारत में बाघों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है जो बाघ संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है । वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फंड और ग्लोबल टाइगर फोरम के अनुसार 2016 में वन्य बाघों की कुल संख्या 3,890 हो गई है। जनवरी 2014-18 में शुरू हुई नई बाघ गिनती में यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है।
इस प्रकार भारत में बाघों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है जो बाघ संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है । वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फंड और ग्लोबल टाइगर फोरम के अनुसार 2016 में वन्य बाघों की कुल संख्या 3,890 हो गई है। जनवरी 2014-18 में शुरू हुई नई बाघ गिनती में यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है।
.png)

एक टिप्पणी भेजें