Halloween party ideas 2015

उत्तरकाशी:
चिरंजीव सेमवाल


यमुना घाटी में अभी हालात सुधरे  नही है, भले ही बारिश थम गयी हो--

तीन गांव बनास ,खरसाली , बीफ (नारायण पूरी )  का पूरी तरह से  सम्पर्क कटा । तीन हजार से अधिक जनसंख्या वाला  क्षेत्र   अलग थलग  पड़ गया है   यमुनोत्री क्षेत्र के  विधायक केदार सिंह रावत के  गाँव का भी  पूरी तरह सम्पर्क कट गया है। .
अब गाँव वाले जोखिम में सफर कर रस्सियों के सहारे चल जिंदगी चला रहे है.
जंगल चट्टी में सड़क का 150 मीटर हिस्सा यमुना नदी के तीव्र बहाव की चपेट में आने  से  बह गया है।
हनुमानचट्टी से जानकी चट्टी के बीच दो जगहों से सड़क क्षतिगस्त हुई । जंगल चट्टी के पास रस्सों के सहारे पुलिस और जवान  सड़क पार करा रहे है ।

गीठ पट्टी के ग्रामीण सड़क बहने के कारण मजबूरी में ह उफनते गदेरे को पर कर रहे है। यमुनोत्री धाम को जोड़ने वाला जंगल चट्टी का क्षतिगस्त मार्ग  राष्ट्रीय राजमार्ग 94 के अंतर्गत है ।

जान ले कि पहले से ही  यमनोत्री हाइवे 9 दिन से बन्द पड़ा है  ।  अब ग्रामीणों और यात्रियों की समस्या बढ़ रही है. ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.