पुलिस ने मुस्लिम समुदाय के एक ब्यक्ति को गिरप्तार कर उसके
खिलाफ 7/8 पोक्सो एक्ट तथा आई पी सी की धारा 354 तथा 504 के तहत मुकदमा
दर्ज किया है। अभियुक्त को मंगलवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा
जायेगा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सहसपुर देहरादून निवासी कुर्बान
पुत्र आशिक अली यहां एक गांव की नाबालिग लड़की को हिन्दू बता कर फोन करता
था जिससे लड़की उसके झांसे में आ गई।
लड़की नौगांव में कक्षा 11 में पढ़ती
है। अभियुक्त रविवार को नौगांव आया और एक होटल में कमरा ले कर रुका।
जानकारी के अनुसार वह लड़की को भगाने की नीयत से यहां आया था। किन्तु वह सफल
नही हो पाया।
उसने लड़की को होटल में बुलाने की कोशिश की जिसकी भनक लगते
ही कुछ लोगो ने पुलिस को सूचना दी पुलिस सक्रियता के साथ घटना स्थल पर
पहुंची और अभियुक्त को चौकी ले गई जहां लड़की की तहरीर पर उसके खिलाफ मुकदमा
दर्ज किया गया। घटना से हिन्दू समुदाय के लोगों में आक्रोश है । इससे पूर्व आक्रोश में आकर भीड़ ने बाजार में युवक की दुकान पर तोड़ फोड़ भी की और विरोध व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें