ऋषिकेश;
दो टप्पेबाज गिरफ्तार, कब्जे से 60 हजार रूपये नगद, दो अवैध चाकू, एक पेचकर व एक मोटर साईकिल बरामद -
दिनांक २३ मई को श्री विजयपाल सिह पंवार निवासी खैरी कलां रायवाला ने ऋषिकेश थाने पर सूचना अंकित करायी कि अज्ञांत व्यक्तियों द्वारा उनकी कार का शीशा तोडकर उसके डैस बोर्ड में रखे 02 लाख रूपये चोरी कर लिये गये हैं।
पुनः 14 जून,2018 को विनोद कुमार पुत्र इन्द्र कुमार नि0 वनखण्डी ऋषिकेश ने सूचना अंकित करायी कि अज्ञात चोरो द्वारा उनकी स्कूटी की डिग्गी तोड़कर उसमें रखे एक लाख रूपये चोरी कर लिये गये हैं।
पुनः 14 जून,2018 को विनोद कुमार पुत्र इन्द्र कुमार नि0 वनखण्डी ऋषिकेश ने सूचना अंकित करायी कि अज्ञात चोरो द्वारा उनकी स्कूटी की डिग्गी तोड़कर उसमें रखे एक लाख रूपये चोरी कर लिये गये हैं।
क्षेत्र में टप्पेबाजी की इन घटनाओं के सफल निस्तारण व
अभियुक्तों की तुरन्त गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस
अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में
टीम गठित की गयी। विवेचना के दौरान दोनो घटनास्थल व बैंकों के आस पास स्थित प्रतिष्ठानों व
मुख्य सड़क मार्गो में लगे सीसी टीवी की फुटेज को चैक किया गया। इसके
अतिरिक्त इसी प्रकार की घटनाओं में पूर्व में प्रकाश में आये पुराने चोरों
का भी सत्यापन किया गया। सीसी टीवी फुटेज व पुराने चोरो के भौतिक सत्यापन
से पुलिस टीम को काफी सफलता प्राप्त हुई।
३० जुलाई को पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि जिन चोरो ने उपरोक्त दोनो घटनायें घटित की हैं ,वह आज पुनः ऋषिकेश में घटना करने आने वाले हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा श्यामपुर रेलवे फाटक पर चैकिंग आरम्भ की गयी। कुछ देर बाद एक सफेद रंग की अपाचे मोटर साईकिल में दो सवार हरिद्वार की तरफ से आते दिखाई दिये
जिन्हे देखकर मुखबिर ने बताया की यही वह लड़के हैं जिन्होने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ऋषिकेश में टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया है। इस पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये बैरियर लगाकर बिना नम्बर अपाचे मोटर साईकिल को रूकवा लिया गया। मोटर साईकिल चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम राजकुमार व दूसरे ने अपना नाम सूरज बताया। पकड़े गये दोनो व्यक्तियों की तलाशी लेने पर इनके पास से 30-30 हजार रूपये अलग अलग व एक-एक अवैध चाकू, शीशा व डिग्गी तोड़ने का पेचकस, पासबुक इत्यादि सामान बरामद हुआ, जिस कारण दोनो को समय प्रातः 08.05 बजे गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ पर इन्होने बताया कि दिनांक 23.05.18 को हम दोनो के साथ सन्दीप निवासी मुरादाबाद व उसके साथ एक अन्य व्यक्ति दो मोटर साईकिलों में आये थे। हम लोगो ने रेलवे रोड़ पर खड़ी कार का शीशा तोड़कर उसमें से एक बैग चोरी किया था तथा दिनांक 14.06.48 को हम सभी ने ऋषिकेश से ही स्कूटी की डिग्गी को तोड़कर उसमें रखे एक लाख रूपये चोरी कर लिये थे, जो हम लोगो ने आपस में बांट लिये थे, जिनमें से कुछ रूपये खर्च हो गये थे तथा कुछ रूपये यह बचे हैं।
३० जुलाई को पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि जिन चोरो ने उपरोक्त दोनो घटनायें घटित की हैं ,वह आज पुनः ऋषिकेश में घटना करने आने वाले हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा श्यामपुर रेलवे फाटक पर चैकिंग आरम्भ की गयी। कुछ देर बाद एक सफेद रंग की अपाचे मोटर साईकिल में दो सवार हरिद्वार की तरफ से आते दिखाई दिये
जिन्हे देखकर मुखबिर ने बताया की यही वह लड़के हैं जिन्होने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ऋषिकेश में टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया है। इस पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये बैरियर लगाकर बिना नम्बर अपाचे मोटर साईकिल को रूकवा लिया गया। मोटर साईकिल चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम राजकुमार व दूसरे ने अपना नाम सूरज बताया। पकड़े गये दोनो व्यक्तियों की तलाशी लेने पर इनके पास से 30-30 हजार रूपये अलग अलग व एक-एक अवैध चाकू, शीशा व डिग्गी तोड़ने का पेचकस, पासबुक इत्यादि सामान बरामद हुआ, जिस कारण दोनो को समय प्रातः 08.05 बजे गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ पर इन्होने बताया कि दिनांक 23.05.18 को हम दोनो के साथ सन्दीप निवासी मुरादाबाद व उसके साथ एक अन्य व्यक्ति दो मोटर साईकिलों में आये थे। हम लोगो ने रेलवे रोड़ पर खड़ी कार का शीशा तोड़कर उसमें से एक बैग चोरी किया था तथा दिनांक 14.06.48 को हम सभी ने ऋषिकेश से ही स्कूटी की डिग्गी को तोड़कर उसमें रखे एक लाख रूपये चोरी कर लिये थे, जो हम लोगो ने आपस में बांट लिये थे, जिनमें से कुछ रूपये खर्च हो गये थे तथा कुछ रूपये यह बचे हैं।
अपराध
करने का तरीका - यह लोग मुख्यतः सोमवार से शुक्रवार तक अलग अलग शहरों में
जाकर दो लोग बैंक के बाहर व दो लोग बैंक के बाहर रैकी करते हैं। जैसे ही
कोई व्यक्ति रूपये लेकर बैंक से बाहर निकलता है यह लोग उनके पीछे चलने लगते
हैं तथा मौका पाकर पेचकशनुमा नुकीली चीज से कार का शीशा अथवा स्कूटी आदि
की डिग्गी तोड़कर रूपये निकालकर भाग जाते हैं।
उपरोक्त दोनो अलग अलग प्रकरणों के सम्बन्ध में थाना ऋषिकेश पर मु0अ0सं0 224/18 व 262/18, धारा 379 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।
गिरफ्तार व्यक्तियों का नाम - राजकुमार पुत्र रामजी लाल निवासी सिरपुरा थाना सिरपुरा जिला कांसगंज उ0प्र0 उम्र 35 वर्ष और सूरज पुत्र श्याम सुन्दर निवासी राया थाना राया जिला मथुरा उ0प्र0 उम्र 25 वर्ष बताया
जबकि इनका एक साथी सन्दीप निवासी मुरादाबाद उत्तरप्रदेश फरार है
जबकि इनका एक साथी सन्दीप निवासी मुरादाबाद उत्तरप्रदेश फरार है
-
राजकुमार के पास से 30,000/- रुपये नगद, एक अवैध चाकू व एक अपाचे मोटर साईकिल और सूरज -30,000/-रुपये नगद, एक अवैध चाकू तथा वादी के कुछ कागजात बरामद हुए है
राजकुमार के पास से 30,000/- रुपये नगद, एक अवैध चाकू व एक अपाचे मोटर साईकिल और सूरज -30,000/-रुपये नगद, एक अवैध चाकू तथा वादी के कुछ कागजात बरामद हुए है
पुलिस टीम में प्रवीण सिंह कोश्यारी, प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश, अमरजीत सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक ऋषिकेश , उ0नि0 चिन्तामणि मैठाणी, उ0नि0 विनय शर्मा , का0 655 विकास मलिक, का0 1185 नवनीत सिंह नेगी, का0 823 मनोज कुमार, का0 886 सन्दीप छाबड़, का0 377 सन्तोष, का0 470 कमल , का0 1180 संजीव
और का0 943 मोहन मेहता शामिल रहे
और का0 943 मोहन मेहता शामिल रहे
.png)

एक टिप्पणी भेजें