Halloween party ideas 2015


श्यामपुर :

उत्तम सिंह

जनता त्रस्त अधिकारी मस्त यह जुमला विद्युत विभाग के अधिकारियों पर सटीक बैठता है । रायवाला फीडर  से जुड़े ग्राम सभा छिददरवाला, चकजोगीवाला,साहबनगर,जोगीवाला माफी मे लो वोल्टेज की समस्या ,लम्बे समय से मीटर रीडिंग ना होना  ,जर्जर खम्भों की हालत  बिजली व्यवस्था की लचर व्यवस्था की पोल खोल रहे है ।

 जहां एक ओर क्षेत्र की जनता लम्बे से लो वोल्टेज की समस्या जूझ रही है। वहीं एक तरफ मीटर रीडिंग ना होने से लोगों को खुद  बिजली विभाग के कार्यालय मे जाकर बिल बनवाना पड रहा है ।  

विघुत विभाग की अधिकारियों की लापरवाही के कारण दफ्तर के चक्कर काटने को मजबूर है । वहीं क्षेत्रों मे जर्जर एव आडे तिरछे विघुत पोल दुर्घटनाओ को न्यौता दे रहे है । लेकिन  हालत तो यही बात रहे है  कि अधिकारियों को जनता की परवाह  नहीं  है चाहे  कुछ भी हो । 

बिजली विभाग की लचर कार्यप्रणाली से ग्रामीणो मे रोष व्याप्त है। ग्रामीण  अनिल रागंड, प्रमोद रावत,सन्दीप जोशी, सूरज रावत,रवि तोपवाल ,अजय मोहन रागंड,सुरेंद्र रावत ,सन्दीप नेगी क्षेत्र मे बिजली व्यवस्था की बदहाली पर  मुख्यमंत्री से गुहार लगा रहे है ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.