हल्द्वानी;
(पंकज सक्सेना)
परमवीर चक्र प्राप्त मेजर राजेश को भाव भीनी श्रद्धांजलि
कारगिल विजय दिवस के मौके पर हल्द्वानी में शहीदों को नमन किया गया और श्रद्धांजलि दी गई।
पूर्व मेजर जनरल बीएस रौतेला ने बताया कि आज कारगिल युद्ध की 19 वीं बरसी है, जिसमे 75 जवान कुमाऊ के थे, जो शहीद हुए थे । इस युद्ध में उत्तराखण्ड के जवानों की भूमिका अहम रही थी।हल्द्वानी के मेजर राजेश अधिकारी ने इस युद्ध
में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अपनी जान भी देश पर न्यौछावर कर दी थी। उनको मृत्यु पश्चात परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था।
कार्यक्रम में कारगिल में शहीद हुए परिजनों को भी सम्मानित किया गया
कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला ने कहा कि आज कारगिल के युद्ध को 19 साल हो गए हैं जिसमें हमारे जवान उन्होंने अपने प्राणों की परवाह न करके पाकिस्तान को धूल चटाई थी आज हम उन सभी जवानों को याद करते हैं और उनको श्रद्धांजलि देते हैं।
इस मौके पर कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला एसएसपी जन्मेजय खंडूरी अप्पर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव और पूर्व मेजर जनरल बी एस रौतेला और नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद मौजूद रहे।
.png)
एक टिप्पणी भेजें