Halloween party ideas 2015

                                             
थत्यूड़;
मुकेश रावत

आखिर कब होगी, उत्तराखंड पर्बतीय क्षेत्रो की सड़क गड्डा मुक्त। नितिन गडकरी जब उत्तराखंड आये थे तब उन्होंने कहा था की 2019 में नए उत्तराखंड का निर्माण किया जायेगा और 2019 तक सरकार ने यह लक्ष्य रखा था की राज्य में करीब 50हजार करोड़ रूपये की लागत से सडको का निर्माण किया जायेगा ।
हर एक गांव को सडक से जोड़ा जायेगा और सरकार का ये भी एक दावा था ,कि गावं के अंतिम व्यक्ति तक सडक से सुविधाएं पहुचायी जाएगी ।लेकिन हकीकत क्या है, इसमें मंथन करना बेहत जरुरी है।
  धनोल्टी जौनपुर विकासखंड की जंहा थत्यूड़  से ढाणा स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र तक  मोटर मार्ग बदहाल स्थिति में है ।जिसमें पूरी सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है ।और हर तरफ गड्ढे ही गड्ढे दिखाई दे रही है ।इसके चलते बरसात के समय में पूरी सड़क पर पानी भर जाता है। लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । यह बाजार मेन रोड होने के साथ-साथ कई विभागों के कार्यालय इस रोड पर हैं।
साथ ही इंटर कॉलेज के साथ डिग्री कॉलेज भी इसी मार्ग के समीप संचालित किया जा रहा था। लेकिन मुख्य बात तो यह है कि इस मार्ग से जुड़ा क्षेत्र का सामुदायिक केंद्र जोकि इस मार्ग के बदहाली के कारण लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।आपको बता दें कि इस मार्ग से 108 सेवा भी चलती है जिसमें गर्भवती महिला व अन्य आपातकालीन वाले मरीजों को काफी दिक्कतें होती है।
गौरतलब है कि लोक निर्माण विभाग के द्वारा अभी तक किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गई है। साथ ही साथ इस मार्ग में हो रहे जलभराव में अतिक्रमण को रोकने के लिए किसी भी तरह का अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। लोक निर्माण विभाग  के अधिशासी अभियंता रजनीश कुमार  का कहना है कि उनके द्वारा शासन को थत्यूड़  से ढाणा स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र तक  रोड का इस्टीमेट भेजा गया था । जिसमें रेट के परिवर्तित होने की वजह से रोक लगा दी गई है।  अब  नए मूल्य दर लगाकर सीसी रोड का एस्टीमेट जल्द भेज दिया जाएगा ।
व्यापार मंडल  के पूर्व महामंत्री अकबीर पवार  के द्वारा भी विभाग को लेटर भेजा गया है और लेकिन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है नंदकिशोर नौटियाल सामाजिक कार्यकर्ता सोमवारी लाल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष महिपाल सिंह रावत जगमोहन सिंह कंडारी सुशील प्रसाद गौड़ संजीत असवाल सुनील रावत नेे विभाग को रोड को जल्द ठीक करवाने की मांग की l

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.