लखनऊ::
राजधानी के एक होटल में रोटरी क्लब ऑफ लखनऊ का शपथ-ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। इस शपथ-ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद लालजी टंडन व विशिष्ठï अतिथि के रूप में रोटेरियन पूर्व डिस्ट्रिक गर्वनर रंजीत सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप-प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस चुनाव में भारती गुप्ता अध्यक्ष, नरेश अग्रवाल सचिव व वाईके गोयल कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। पूर्व अध्यक्ष सुभाष गोयल ने अध्यक्ष भारती गुप्ता को कॉलर पहनाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने सभी को शपथ दिलायी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए पूर्व सांसद लालजी टंडन ने कहा कि सामाजिक कार्यों के लिए रोटरी क्लब जाना जाता है। श्री टंडन ने कहा कि जब मैं सांसद था तो रोटरी क्लब के सहयोग से हमने भी बहुत काम किया है। उन्होंने सभी सदस्यों से पर्यावरण संरक्षण, पानी के बचाव के तरीकों, शिक्षा व कौशल विकास के बिन्दुओं पर व्यापक चर्चा की। रोटरी क्लब की नवनिर्वाचित अध्यक्ष भारती गुप्ता ने कहा कि हमारी प्राथमिकता में शिक्षा, चिकित्सा, पर्यावरण व कौशल विकास मुख्य होगा। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त स्लम क्षेत्र में बहुत काम करने की जरूरत है, आज भी स्लम के लोगों व बच्चों को जागरूक करने की जरूरत है जिससे वे समाज की मुख्य धारा में शामिल हो सकें। श्रीमती गुप्ता ने कहा कि युवाओं की काउंसलिंग व कौशल विकास पर काम किया जायेगा, जिससे हमारे युवाओं को रोजगार मिलने में आसानी हो। श्रीमती गुप्ता ने कहा कि कुछ ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जायेगा वहां जरूरत के हिसाब से पेयजल के लिए हैण्डपम्प व रोशनी के लिए सोलर लाईट लगवायी जायेगी। कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन अजय आनन्द व धन्यवाद विनोद तैलंग ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रदीप बजाज, संगीता मारवा, डा. रेनू जैन, गनेश कुमार, राजन द्विवेदी, अशोक भार्ग, सीपी अग्रवाल पूर्व डिस्ट्रिक गर्वनर, प्रवीन मित्तल सहित बड़ी संख्या में रोटरी क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें