श्यामपुर;
उत्तम सिंह
सहकारी समिति चुनाव, श्यामपुर में कांग्रेस का परचम लहराया । समिति की चुनावी वोटिंग शाम 4.30 बजे से 5 बजे तक हुई।
तत्पश्चात 5. 20 पर वोटिंग की गणना हुई और परिणामस्वरूप पदम् सिंह ने भाजपा समर्थित नरेंद्र रावत को पराजित किया।
कांग्रेस समर्थित पदम् सिंह को 08 तो बीजेपी को मात्र 4 मतों से संतोष करना पड़ा।
दूसरी तरफ उधर क्रय विक्रय समिति में कविता देवी बरफ सिंह धनवीर सिंह राजाराम में निर्वाचित हुए।
जिला सहकारी संघ में आशा देवी प्रेम किशोर निर्वाचित
जिला भेषज संघ में प्यार सिंह व सकला देवी गन्ना विकास समिति में जागृति रावत व विक्रम सिंग निर्वाचित हुए।
बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी संघ में भी कमोबेश ऐसा हाल रहा।
उपसभापति के चुनाव में कमल सिंह राणा ने 8 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वन्दी भगवान सिंह को 4 मत से पराजित किया। बैंक प्रतिनिधि डॉ के एस राणा प्रताप सिंह भगवती प्रसाद राजेन्द्र सिंह राय सिंह व सुनील कुमार चुने गए। हरीश कुमार पुत्र रामलाल सहकारी समिति में राज्य के नामित प्रतिनिधि बनाये गए
एक टिप्पणी भेजें