रुड़की;
भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री तथा समाज सेवी गौरव गोयल ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही बच्चों में अच्छे संस्कार एवं देशभक्ति की भावना जागृत की जा सकती है । उक्त बातें भाजपा जिला पूर्व महामंत्री गौरव गोयल ने ग्राम बेडपुर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सैकड़ों बच्चों को शिक्षा पाठन सामग्री वितरण के दौरान कही , उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाना प्रत्येक मां-बाप का कर्तव्य है इसके लिए वह अपने बच्चों को स्कूल भेजें शिक्षा के माध्यम से ही बच्चों में अच्छे संस्कार और देश प्रेम की भावना जागृत होती है , उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में सहायता उपलब्ध कराना वह अपना धर्म समझते हैं। ऐसे निर्धन परिवारों को जिनके बच्चे स्कूल पढ़ने जाने में सक्षम ना हो उनको वह अपने स्तर पर शिक्षा सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं ताकि बच्चों में पढ़ने की लालशा जागृत हो सके तथा उनमें शिक्षा के प्रति जागरूक हो भविष्य को संवारने की उमंग भी उनके मन में पैदा हो । प्रधानाध्यापक हिना कौसर तथा शिक्षक संजय वत्स ने कहा कि जहां सरकार सर्व शिक्षा अभियान को लेकर कार्यक्रम चला रही है।
वही समाज में गौरव गोयल जैसे व्यक्ति बच्चों को शिक्षा में सहायता दिलाने के लिए जो कार्य काफी समय से कर रहे हैं वह अपने आप में सराहनीय है और ऐसे कार्यों से समाज में एक अच्छा संदेश जाता है, उन्होंने गौरव गोयल को इस कार्य के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दी , अंत में हरेला पर्व के अवसर पर स्कूल प्रांगण में गौरव गोयल द्वारा पौधारोपण भी किया गया । इस अवसर पर अनुराग कौशिक , गौरव मेंहदीरत्ता , यश मेंहदीरत्ता ,शिक्षक सुमन चौहान, पंकज कुमार, इरफाना, सन्नो, इमरान देशभक्त, मोईन आदि भी प्रमुख रुप से उपस्थित रहे
.png)
एक टिप्पणी भेजें