श्यामपुर :
उत्तम सिंह
चोरी की नियत से दूकान का शटर उखाड़ते हुए चोर की तस्वीर सी सी टी वी कैमरा में कैद हो गई। दुकान स्वामी ने सी सी टी वी में कैद गतिविधि के आधार पर चोरी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई है।
श्यामपुर खैरीखुर्द स्तिथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर परशुराम भट्ट देव जनरल स्टोर के नाम से परचून का कारोबार करते है। हमेशा की भांति विगत रात्रि लगभग 9 बजे अपनी रात्रि 12 बजे एक व्यक्ति चोरी की नियत शटर को लोहे की रोड से उखाड़ने लगा। शटर उखाड़ने की आवाज से साथ में फर्नीचर की दूकान में सो रहे फर्नीचर मिस्त्री एजाज अहमद की नींद खुल गई। बाहर निकलने पर सड़क के किनारे कार के साथ खड़े तीन युवको को देर रात वहाँ खड़ा होने का कारण पूछा। युवक बिना कुछ बताये कार पर सवार होकर हरिद्वार की तरफ चले गए। सुबह व्यवसायी ने जब दुकान खोलने के लिए शटर उठाया तो शटर उखड़ावा देखकर उनके होश उड़ गये। दुकान में लगे सी सी टी वी कैमरा से रात्रि की रिकॉर्डिंग देखने पर एक युवक लोहे की रॉड से शटर उखाड़ता हुआ नजर आया। जिसके आधार पर दुकानदार ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मौके पर पहुची पुलिस ने सी सी टी वी की रिकॉर्डिंग को कब्जे में लेकर जांच प्रारम्भ कर दी है।
.png)
एक टिप्पणी भेजें