Halloween party ideas 2015

रुड़की/ पिरान कलियर ;

क्षेत्र के ग्राम बेडपुर के दो राज मिस्त्री का काम करने बाले दक पिता और पुत्र की उस समय दर्दनाक मौत हो गई, जब वे एक सातमंजिला बिल्डिंग पर काम कर रहे थे।

अस्पताल ले जाते समय  उनकी दर्दनाक मौत हो गयी।सुरक्षा की दृष्टि से ठेकेदार द्वारा जाल आदि उपकरण का कोई इंतजाम न होने से ऊंची बिल्डिंग पर काम कर रहे मिस्त्री व मजदूर की मौत का कारण लोगो की जुबान पर चर्चा का विषय बना हुआ है ।

जानकारी के अनुसार ग्राम बेडपुर निवासी राज मिस्त्री का काम करने वाले राशिद पुत्र यामीन व उसका लड़का रोजाना की तरह आज भी अपने काम पर गया था ।उक्त दोनों बाप बेटा बिल्डिंग की सातवीं मंजिल पर बनी काम करने के लिए पेढ पर जैसे ही काम कर रहे थे तो अचानक पेढ टूटने से दोनों ही लगभग अस्सी फुट की ऊंचाई से जमीन पर गिर गए और आनन फानन में ठेकेदार द्वारा दोनों बाप बेटो को इलाज कर लिये हायर सेंटर जोली ग्रांट लर जाया गया ।जहां पर दोनों ने दम तोड़ दिया ।अचानक बाप बेटे की इस दर्दनाक मोत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया।ओर पूरा गांव गम में डूब गया । मृतक राशिद के परिवार में चार नाबालिग बच्चो का रो रोकर बुरा हाल है।

दर्दनाक हादसे में मौत की खबर सुनकर पूर्व विधायक बसपा नेता हाजी सहजाद व स्थानीय विधायक फुरकान अहमद सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो ने गमगीन परिवार को सांत्वना दी और दुख की घड़ी में हर सम्भव मदद का भरोसा पीड़ित परिवार को दिया। बाप बेटे के शव को आज दोपहर सुपर्द ए खाक किया गया। इस दुखद घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.