देहरादून;
उत्तराखंड शासन के लोक निर्माण विभाग ने उत्तराखंड रज्जुमार्ग अधिनियम 2014 की धारा 3 के अधीन उत्तराखंड राज्य में रोपवे के निर्माण, संचालन और अनुरक्षण की अनुज्ञा स्वीकृत करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति को अनुज्ञा प्राधिकारी बनाएं जाने संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है।
मुख्य रज्जुमार्ग निरीक्षक को समिति का सदस्य सचिव बनाया गया है. इसके अतिरिक्त सचिव पर्यटन प्रबंध निदेशक गढ़वाल मंडल विकास निगम प्रबंध निदेशक कुमाऊं मंडल विकास निगम भी समिति के सदस्य नामित किए गए हैं।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने समिति के गठन पर हर्ष प्रकट करते हुए कहा है कि यह पर्यटन विभाग के लिए एक अत्यंत सकारात्मक सूचना है क्योंकि उत्तराखंड के ऊंचाइयों पर स्थित पर्यटक स्थलों तथा धार्मिक स्थलों को जोड़ने के लिए रोपवे एक आदर्श माध्यम हो सकता है.
सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने कहा कि इस समिति के गठन के पश्चात रोपवे निर्माण की राह आसान हो जाएगी. उन्होंने बताया कि बद्रीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री, पूर्णागिरि तथा सुरकंडा देवी के साथ-साथ देहरादून-मसूरी और रानीबाग-नैनीताल रोपवे पर्यटन विभाग की योजना में शामिल हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में और अधिक हिल स्टेशन को रोपवे से जोड़ने के लिए योजनाएं बनाई जाएंगी.
यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी कमल किशोर जोशी ने दी है।
एक टिप्पणी भेजें