देहरादून :
आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन उत्तराखण्ड द्वारा बेरोजगार युवाओं/छात्राओं के अपमान के विरोध में एन0एस0यू0आई0 के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान व एन0एस0यू0आई0 के प्रदेश अध्यक्ष मोहन सिंह भण्डारी के संयुक्त नेतृत्व में हजारांे कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया।
आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन उत्तराखण्ड द्वारा बेरोजगार युवाओं/छात्राओं के अपमान के विरोध में एन0एस0यू0आई0 के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान व एन0एस0यू0आई0 के प्रदेश अध्यक्ष मोहन सिंह भण्डारी के संयुक्त नेतृत्व में हजारांे कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया।
एनएसयूआई ने राज्य में व्याप्त बेरोजगारी के संबंध में दिए हुए ज्ञापन में जिक्र किया है कि सरकार ने युवाओं से 2014 में जो प्रतिवर्ष 02 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था वह पूरा नहीं किया है । उन्होंने छात्रवृत्ति व शिक्षक शिक्षा बजट में कटौती कर देश के युवाओं से धोखा करने की बात भी कही । संगठन ने यह भी कहा कि शिक्षा का निजीकरण वह बाजारीकरण प्रदेश के छात्र हित में नहीं है। मेडिकल कॉलेज आयुर्वेदिक विश्वविद्यालयों की मनमानी पर सरकार रोक नहीं लगा पाई है । ज्ञापन में इस बात का जिक्र भी किया गया है कि सरकार दुकानों की सीलिंग पर रोजगार छीनने का काम कर रही है। राज्य के समस्त इंटर कॉलेजों में अध्यापकों की कमी होने के बावजूद अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में रोक लगा कर बैठी है। प्रधानमंत्री के लिए मेगा शो आयोजित करने पर भी एनएसयूआई ने कटाक्ष किया है कि विद्यालयों में योग शिक्षकों की नियुक्ति आज तक सरकार नहीं कर पाई है। इसके अलावा गढ़वाल विश्वविद्यालय में लगभग 72 प्रतिशत स्टाफ के पद खाली होने पर. उन्होंने सवालिया निशान लगाए हैं। संगठन का कहना है कि यदि युवाओं व छात्राओं की इन महत्वपूर्ण मांगों को नहीं माना गया तो वह राज्य भर में उग्र आंदोलन करेंगे।
एन0एस0यू0आई0 के श्याम सिंह चैहान, सौरभ मंमगई, गुरप्रीत प्रिंस, सुमित्तर
भुल्लर, नित्यानन्द कोठियाल, डिम्पल शैली, उर्वशी, उमा शंकर, मिताली रावत,
गोविंद धनौसी, विशाल भोजक, मनोज रावत, संदीप नेगी, विकेन्द्र नेगी, गौरव
सागर, दीपक तिवाडी, दीपक वर्मा, आदित्य बिष्ट एवं हजारों कार्यकर्ता
उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस
कमेटी के अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह, पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल, राजेन्द्र
भण्डारी, विधायक ममता राकेश, पूर्व विधायक राजकुमार, बिक्रम सिंह नेगी,
जिला ंपंचायत अध्यक्ष चमन सिंह,प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत, संजय
पालीवाल, गोदावरी थापली, प्रभुलाल बहुगुणा, प्रदेश कार्यक्रम समन्वयक
राजेन्द्र शाह, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, महानगर अध्यक्ष
पृथ्वीराज चैहान, पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार, अजय ंिसह, राजेन्द्र भण्डारी,
प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 आर. पी. रतूडी, गरिमा महरा दसौनी, राजेश चमोली, दीप
बोहरा, संजय किशोर, गिरीश पुनेड़ा, नवीन पयाल, हिमांशु विज्लवाण, यामीन
अंसारी, राजबीर सिंह, गौरव चैधरी, परिणिता बड़ौनी, शान्ति रावत, जयेन्द्र
रमोला, नीनू सहगल, देवेन्द्र मौंटी, राजेश शर्मा, एस0 पी0 सिंह, अशोक
कोहली, अर्जुन सोनकर, अजय नेगी, महेश जोशी, भरत शर्मा, सावित्री
थापा,संग्राम सिंह, कुलदीप सिह, कुवर ंिसह यादव, सागर मनलवाल, नेमचन्द आदि
उपस्थित थे।
.png)
एक टिप्पणी भेजें