Halloween party ideas 2015

हल्द्वानी;
जनपद में औद्योगिक वातावरण तैयार करने तथा स्थापित उद्योगों एवं उद्यमियों को सरकार की ओर से दी जाने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अधिकारी तत्परता से कार्य करें ।
यह बात जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने नगर निगम सभागार में जिला उद्योग मित्र की बैठक में कही। उन्होनें कहा कि औद्योगिक विकास के लिए जिम्मेदार सभी विभाग आपसी तालमेल एवं उद्योगपतियों एवं उद्यमियों से बेहतर समन्वय बनाते हुए काम करें ताकि उद्योग जगत की समस्याओं का तेजी से निराकरण हो सके। उन्होनें महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र दीपक कुमार को निर्देेश दिये कि वह सभी विभागों एवं उद्यामियों के बीच प्रभावी समन्वय की भूमिका में कार्य करें तथा एकल विन्डो सिस्टम को और प्रभावी एवं क्रियाशील बनाये।
श्री सुमन ने कहा कि औद्योगिक विकास के लिए सडक,बिजली, पानी महत्वपूर्ण है लिहाज इन महकमो के अधिकारी आपसी तालमेल से उद्यमियो के हितो मे कार्य करें। उन्होने कहा कि विद्युत विभाग औद्योगिक क्षेत्रों मे जब भी विद्युत की रोस्टिग करे तो उसकी जानकारी उद्यमियो को अवश्व दी जाए। बिना सूचना के विद्युत कटौती के उत्पादन प्रभावित होता है। उन्होने क्षेत्रीय प्रबन्धक सिडकुल को निर्देश दिये कि औद्योगिक आस्थानों मे जहां भी उद्योग लगाये जाने के लिए छोटे व बडे भूखण्ड खाली है उनकी जानकारी उद्योग मि़त्र मे उपलब्ध करायी जाए ताकि मांग अनुसार उद्यमियो को भूखण्ड आवंटित किये जा सके। मैसर्स पिनाकल कोटाबाग को विद्युत विभाग द्वारा स्वीकृत 10 किलोवाट विद्युत लोड को 6 किलो वाट किये जाने की समस्या का लम्बे समय से निदान ना किये जाने पर उन्होनेे अधिशासी अभियन्ता विद्युत को आदेशित किया कि वह उद्यमी के साथ बैठक कर एक सप्ताह कि भीतर इस समस्या का निराकरण करेें। उन्होने कमलुवागंाजा मेहता स्थित ट्यूवबैल संख्या-35 के अधिकांश समय खराब रहने को गम्भीरता से लिया तथा सिचाई महकमे के अधिकारियो को आदेशित किया कि इस ट्यूूववैल को हर हमेशा दुरूस्त रखें।
जिलाधिकारी ने बैठक मे अधिकारियो को निर्देश दिये कि उद्योग से सम्बन्धित जो भी समस्याये है उनका निराकरण अधिकतम 45 दिन मे कर लिया जाए। शासन स्तर पर निस्तारित होने वाले प्रकरणो को जिला उद्योग मित्र के माध्यम से तत्काल संन्दर्भित किया जाए। 
बैठक में सचिव हिमालय चैम्बर आॅफ कार्मस आरसी बिन्जौला ने भी उद्यमियो की अनेकों समस्यायंे प्रस्तुत की। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, कोषाधिकारी सतीश चन्द्र पाण्डे, उपायुक्त राज्यकर राहुल वर्मा, सहायक आयुक्त राज्यकर विनय प्रकाश, जिला समाज कल्याण अधिकारी रवीन्द्र सिह सामंत, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी बीसी गुरूरानी, सहायक निदेशक खनन मनोज पाण्डे, क्षेत्रीय प्रबन्धक सिडकुल गिरधर रावत, अधिशासी अभियन्ता विद्युत बीके जोशी,अमित आनन्द, सहायक परिवहन अधिकारी डा0 गुरदेव सिह के अलावा उद्यमी अखिलेश प्रसाद सारस्वत,सदन लाल आर्य, रामप्रसाद टम्टा आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.