श्यामपुर :
उत्तम सिंह
ग्रामीण स्वछता सर्वेक्षण 2018 के लिए जिला परियोजना प्रबंधन इकाई स्वजल परियोजना देहरादून की ओर से ग्राम सभा श्यामपुर में स्वच्छता रथ के ज़रिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इस दौरान ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के बारे में बताया गया।
जिलाधिकारी ए मुरुगेशन ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों में स्वच्छता सर्वेक्षण किया जाना है।
लोगों के लिए सुरक्षित शौचालय और इनका प्रयोग, स्वच्छ पेयजल की सुलभता, जल का सुरक्षित निपटान, घरों के आसपास कूड़ा–कचरा फैला न होना,सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा –कचरा फैला न होना,
घरों के आसपास अवजल का जमाव न होना आदि मानकों पर खरी उतरने वाली ग्राम पंचायतों को आगामी 2 अक्टूबर को स्वच्छता पुरस्कार दिया जाएगा। इस दौरान ग्राम प्रधान शाकुंभरी बिष्ट और सामुदायिक विकास विशेषज्ञ मंजू जोशी, आरती ढौंडियाल, जमुना राणा, लक्ष्मी डीगरा आदि रहे
.png)
एक टिप्पणी भेजें