Halloween party ideas 2015

रूडकी :

रागिब नसीम
भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं एटूजेड ऑटोमोबाइल्स के आनर्सं चौधरी धीर सिंह कांवडियों की सेवा में जुटे हैं । हर वर्ष की भांति वह हरिद्वार मार्ग पर सोलानी पुल के निकट स्थित ए टू जेड ऑटोमोबाइल्स पर कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन करने जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि कांवड़ियों की सेवा करना पुण्य का कार्य है। उन्होंने कहा है कि कांवड़ शिव की आराधना का ही एक रूप है। इस यात्रा  के जरिए जो शिव की आराधना कर लेता है। वह धन्य हो जाता है। कांवड़ का अर्थ है परात्पर शिव के साथ विहार. अर्थात ब्रह्म  यानी परात्पर शिव, जो उनमें रमन करे वह कांवड़िया. कैलाश मानसरोवर, अमरनाथ यात्रा , शिवजी के द्वादश ज्योतिर्लिग (जो विभिन्न राज्यों में स्थित हैं) कांवड़ यात्रा  की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. वैसे तो भगवान शिव का अभिषेक भारत वर्ष के सारे शिव मंदिरों में होता है, लेकिन श्रावण  मास में कांवड़ के माध्यम से जल-अर्पण करने से वैभव और सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। वेद-पुराणों सहित भगवान भोलेनाथ में भरोसा रखने वालों को विश्वास है कि कांवङ यात्रा  में जहां-जहां से जल भरा जाता है, वह गंगाजी की ही धारा होती है। कांवर के माध्यम से जल चढ़ाने से मन्नत के साथ-साथ चारों पुरुषार्थों की प्राप्ति होती है. तभी तो सावन शुरू होते ही इस आस्था और अटूट विश्वास की अनोखी कांवड़ यात्रा  से पूरा का पूरा इलाका केशरिया रंग से सराबोर हो जाता है। भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं समाजसेवी चौधरी देवी सिंह ने बताया कि कांवड़ियों को तुलसी के पौधे भी वितरित किए जाएंगे। तुलसी की पूजा करना से व्यक्ति को बड़ा धार्मिक लाभ मिलता है। उन्होंने कांवड़ियों की सेवा में जुटे सभी सामाजिक संगठनों व अन्य लोगों की सराहना की।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.