रुड़की /भगवानपुर:
रागिब नसीम
उत्तराखंड ट्रांसपोर्ट्स वेलफेयर ऐसोसियेशन के कार्यालय ,भगवानपुर में आज एक बैठक कर अध्यक्ष आदेश सैनी सम्राट ने ट्रांसपोर्ट कारोबारियों व मोटर मालिकों चालकों सभी की गंभीर समस्याओं पर विचार विमर्श किया । उन्होंने कहा कि कैंद्र सरकार के समकक्ष उन्होंने कई बार मुद्दा उठाया गया, लेकिन सरकार हमारी समस्याओं को गंभीरता से सुनने को तैयार नहीं है।
अतः भारत की सबसे पुरानी संस्था आलॅ इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के आह्वान पर २० जुलाई से अनिश्चितकालीन देशव्यापी चक्का जाम करने का फैसला किया गया है। जिसे उत्तराखंड ट्रांसपोर्ट्स वेलफेयर ऐसोसियेशन ने भगवानपुर से सभी सम्मानित ट्रक चालकों व ट्रांसपोर्टरो मोटर मालिकों की ओर से समर्थन करने का आसवासन दिया गया हैै।
बैठक में मो फुरकान अहमद आमिर आलम, मंजीत सिंह, मुकेश शर्मा, दिलसाद ,अहमद, नोसाद अली ,जयपाल सिंह, योगेश ,भूपेंद्र सिंह ,अनिल शर्मा, तरूण विजय, मनीष वर्मा, चंद्रभान ,नीशी सैनी ,संदीप ,संजय, मौकिम अहमद, मो आमिर आलम, कुलदिप आदि शामिल रहे।
रागिब नसीम
उत्तराखंड ट्रांसपोर्ट्स वेलफेयर ऐसोसियेशन के कार्यालय ,भगवानपुर में आज एक बैठक कर अध्यक्ष आदेश सैनी सम्राट ने ट्रांसपोर्ट कारोबारियों व मोटर मालिकों चालकों सभी की गंभीर समस्याओं पर विचार विमर्श किया । उन्होंने कहा कि कैंद्र सरकार के समकक्ष उन्होंने कई बार मुद्दा उठाया गया, लेकिन सरकार हमारी समस्याओं को गंभीरता से सुनने को तैयार नहीं है।
अतः भारत की सबसे पुरानी संस्था आलॅ इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के आह्वान पर २० जुलाई से अनिश्चितकालीन देशव्यापी चक्का जाम करने का फैसला किया गया है। जिसे उत्तराखंड ट्रांसपोर्ट्स वेलफेयर ऐसोसियेशन ने भगवानपुर से सभी सम्मानित ट्रक चालकों व ट्रांसपोर्टरो मोटर मालिकों की ओर से समर्थन करने का आसवासन दिया गया हैै।
बैठक में मो फुरकान अहमद आमिर आलम, मंजीत सिंह, मुकेश शर्मा, दिलसाद ,अहमद, नोसाद अली ,जयपाल सिंह, योगेश ,भूपेंद्र सिंह ,अनिल शर्मा, तरूण विजय, मनीष वर्मा, चंद्रभान ,नीशी सैनी ,संदीप ,संजय, मौकिम अहमद, मो आमिर आलम, कुलदिप आदि शामिल रहे।
.png)
एक टिप्पणी भेजें