डोईवाला :
शुक्रवार की देर रात को फतेहपुर टांडा बोक्सा बस्ती में करतारा पुत्र श्री राम की गौशाला में बंधे बछड़े को गुलदार ने मार डाला गुलदार न बाहर सो रहे डोईवाला: लच्छीवाला रेंज से जुड़े फतेहपुर टांडा बोक्सा बस्ती में करतारा पुत्र श्री राम की गौशाला में बंधे हुए एक डेढ़ वर्षीय बछड़े को अपना शिकार बनाया गांववासियों के अनुसार गुलदार ने घर के बाहर बाहर सो रहे, करतारा के भाई सुल्तान पर भी हमला बोला ,परन्तु उसने चादर ओढ़ी हुई थी और शोर मचाने के कारण गुलदार भाग गए।
गांववासियों के अनुसार कई दिन से गांव के आस पास दो गुलदार अपने दो शावकों के साथ नज़र आरहे है. परसों गुरुवार को भी गुलदार ने फतेहपुर टांडा गांव में ही गौशाला में घुसकर एक दो माह के बछड़े को निवाला बना लिया था.
वनक्षेत्राधिकारी ,लच्छीवाला रेंज श्री घनांनद उनियाल ने बताया की पांच हज़ार हेक्टेयर में फैले इस, पार्क में गुलदारों की अच्छी- खासी आबादी है। यहाँ गुलदार का आना अस्वाभाविक नहीं है, परन्तु ग्रामीण लोगों की सुरक्षा हेतु वन विभाग टीम को अलर्ट कर दिया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. यही नहीं गुलदारों को ट्रैप करने के लिए कैमरे भी लगाए जायेंगे। वन विभाग ने दो बंदूकधारी सिपाही गांव में तैनात कर दिए हैं
गांववासियों के अनुसार कई दिन से गांव के आस पास दो गुलदार अपने दो शावकों के साथ नज़र आरहे है. परसों गुरुवार को भी गुलदार ने फतेहपुर टांडा गांव में ही गौशाला में घुसकर एक दो माह के बछड़े को निवाला बना लिया था.
वनक्षेत्राधिकारी ,लच्छीवाला रेंज श्री घनांनद उनियाल ने बताया की पांच हज़ार हेक्टेयर में फैले इस, पार्क में गुलदारों की अच्छी- खासी आबादी है। यहाँ गुलदार का आना अस्वाभाविक नहीं है, परन्तु ग्रामीण लोगों की सुरक्षा हेतु वन विभाग टीम को अलर्ट कर दिया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. यही नहीं गुलदारों को ट्रैप करने के लिए कैमरे भी लगाए जायेंगे। वन विभाग ने दो बंदूकधारी सिपाही गांव में तैनात कर दिए हैं
गुरुवार को निवाला बनाया
.png)
एक टिप्पणी भेजें